T20 से विराट-रोहित का पता साफ़,BCCI ने उठाए बड़े कदम अब बदल जाएगी T20 की पूरी टीम

0
2309

T-20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली नाकामी के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. अगले 24 महीनों में टी-20 फॉर्मेट के अंदर काफी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. मौजूदा टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों पर अब गाज गिरने वाली है. क्यूंकि बीसीसीआई की तरफ से धीरे-धीरे सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने की योजना बनाई जा रही है.

India's Captain Rohit Sharma escorts his team off the field after their loss during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 semi-final cricket match...

Bcci के एक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक ऑफ स्पिनर आर अश्विन और दिनेश कार्तिक ने शायद अपना आखिरी t-20 मुकाबला खेल लिया है. इसके अलावा विराट और रोहित को बीसीसीआई अपने टी20 भविष्य के बारे में फैसला करने की जिम्मेदारी उन्हीं के ऊपर छोड़ देगा. और रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पंड्या को अब खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तानी की बागडोर सौंपी जा सकती है.

बता दें बीते दिन टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हुई शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी भावुक नजर आए जिसके बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें तसल्ली दी. इसके बाद फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी मीडिया का सामना किया.

चूंकि अगला टी20 वर्ल्ड कप अब भी दो साल दूर है और फ़िलहाल टीम इंडिया का फोकस अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप पर होगा. इसके वजह से कई बड़े खिलाड़ी अब शायद ही अब t20 खेलते हुए दिखेंगे.
और अगर मामले की जानकारी रखने वालों की बात मानी जाए तो हार्दिक पांड्या की अगुआई में उधर t-20 के लिए नई टीम तैयार होगी क्योंकि वह लंबे समय तक कप्तानी करने के दावेदार हैं.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘बीसीसीआई कभी किसी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहता है. यह एक व्यक्तिगत फैसला है. लेकिन हां 2023 में सीमित टी20 मुकाबलों को देखते हुए सीनियर खिलाड़ी वनडे और टेस्ट मैचों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. अगर आप नहीं चाहते तो आपको संन्यास की घोषणा करने की जरूरत नहीं है. आप अगले साल ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को टी20 खेलते हुए नहीं देखेंगे.’

गौरतलब हाँ कि अगले एक साल के लिए टी20 फॉर्मेट को अधिक तवज्जो नहीं मिलेगी क्योंकि 2023 का वर्ल्ड कप भारत में होना है और तबतक टीम इंडिया को कम से कम 25 वनडे मैच खेलनी है. जिसकी शुरुआत न्यूजीलैंड दौरे से होगी जहां भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी. जबकि अगले साल भारत को केवल 12 t-20 मैच खेलने हैं. ऐसे में इसकी संभावना बढ़ गई है कि रोहित, विराट जैसे नाम अब सिर्फ वनडे और टेस्ट मैचों में ही खेलते नजर आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here