T20 WORLD CUP : हो गया ऐलान T20 विश्वकप के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का चयन

0
1652

एशिया कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद कई सवाल सामने आ चुके हैं, जिसका जवाब वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को ढूंढना जरूरी है। इन जवाब के बिना भारत का वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल है।

एशिया कप में भारत का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है। एशिया कप में भारत की टीम जीतने योग्य थी, परंतु कुछ कारणों से एशिया कप के ग्रुप स्टेज से ही भारत बाहर हो गई। एशिया कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद अब सभी की नजरें वर्ल्ड कप के ऊपर है। इस साल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाला वर्ल्ड कप सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। 16 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम कुछ महत्वपूर्ण सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिश करेगी। जिसके बाद ही भारत एशिया कप में मिली शर्मनाक हार के बाद वर्ल्ड कप जीतकर दुनिया को अपना दमखम दिखाएगी। आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर की रखी है। वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों ने वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कर दिया। भारतीय चयनकर्ता अगले हफ्ते वर्ल्ड कप मैं खेलने वाली टीम का ऐलान करेंगे। लेकिन चयनकर्ताओं के सामने टीम चयन को लेकर कुछ सवाल दिमाग में रहेंगे.

India need to choose between Pant & Karthik: Karim | Cricket News |  Onmanorama

1. दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत ने से किसको मिलेगा मौका?

यह सवाल ज्यादातर क्रिकेट प्रेमियों के लिए सिर दर्द जरूर बनेगा। ऋषभ पंत भारत के मुख्य विकेटकीपर हैं लेकिन उनका निराशाजनक प्रदर्शन सभी के दिमाग में बड़ा सवाल पैदा करते हैं। दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक आई पी एल 2022 से लगातार शानदार फॉर्म में हैं। T20 में वापसी कर दिनेश कार्तिक ने भारतीय चयनकर्ताओं के लिए मुसीबत पैदा कर दी है। ऐसे में वर्ल्ड कप के दृष्टिकोण से दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाए इसका जवाब ढूंढना जरूरी है।

2. क्या पूरी तरह फिट होंगे बुमराह और हर्शल पटेल?

एशिया कप 2022 में जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल की कमी सभी को महसूस हुई है। लेकिन वर्ल्ड कप के दृष्टिकोण से यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल होने के लिए पूरी तरह फिट है या नहीं है सभी के दिमाग पर प्रभाव डालने वाला बहुत ही बड़ा सवाल होगा। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले वर्ल्ड कप में ये दोनों खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं ऐसे में इन दोनों का फिट होना काफी जरूर ज्यादा जरूरी है।

3. क्या मोहम्मद शमी को मिलेगा मौका?

मोहम्मद शमी जैसे मुख्य गेंदबाज को टीम से बाहर का रास्ता दिखाना चयनकर्ताओं का बेकार निर्णय है। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2021 से T20 टीम से बाहर हो गए हैं, लेकिन आईपीएल में उनका खतरनाक प्रदर्शन दिखने के बाद भी टीम में ना शामिल करने पर सवाल खड़ा पैदा हो रहा है। क्या चयनकर्ता वर्ल्ड कप के दृष्टिकोण से मोहम्मद शमी को शामिल करेंगे या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।

4. रवि बिश्नोई या रविचंद्रन किसको मिलेगा मौका?

एशिया कप में रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद टीम का संतुलन बिगड़ गया है। ऐसे में टीम को रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में वर्ल्ड कप खेलना है। उसके लिए टीम रविचंद्रन अश्विन या रवि बिश्नोई में से किस पर भरोसा दिखाएगी। वैसे रवि बिश्नोई यजुवेंद्र चहल के जोड़ीदार बन सकते हैं लेकिन रविचंद्रन अश्विन के अनुभव को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते। ऐसे में यह चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ी मुसीबत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here