इस खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत में बल्ले से लाया भूचाल 50 गेंद में 276 रन ठोंक मचाई तबाही

0
1418

10 नहीं 20 नहीं 38 छक्के जड़ ठोक दिए 50 गेंदों में 276 रन।17 साल की उम्र में तिहरा शतक ठोक दर्ज कराया इतिहास के पन्नों में नाम।घरेलू क्रिकेट की प्रतिभा देख हैरान है पूरा क्रिकेट जगत।

क्रिकेट की दुनिया में उम्र नहीं बल्कि टैलेंट मायने रखता है।सचिन तेंदुलकर के साथ कई खिलाड़ियों ने इस बात को पहले साबित किया हुआ है।अब एक ऐसा खिलाड़ी उभर कर आया है जिसने 17 साल की उम्र में अपना नाम लोगों के जेहन में दर्ज करवा दिया है। 17 साल के युवा खिलाड़ी ब्रेडन हेन (Brayden Hein) ने क्रिकेट इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ दी है।

310 के स्ट्राइक रेट से एक बार में ठोकी 50 बाउंड्री

मर्रे टाउन्स क्रिकेट एसोसिएशन प्रतियोगिता में ब्रेडन हेन ने अपने बल्ले से तबाही मचाई है।मायपोलोंगा सी-ग्रेड की टीम से खेलते हुए ब्रेडन ने महज 98 गेंदों पर नाबाद 304 रनों की पारी खेली है।इसमें उसका स्ट्राइक रेट 310.20 का रहा।उसकी इस विस्फोटक पारी के मुख्य आकर्षण का केंद्र 38 छक्के 12 चौके रहे हैं।

मात्र 50 गेंदों में जड़ दिए 276 रन

ब्रेडन हेन ने 38 छक्कों की बदौलत 228 रन वहीं 12 चौकों की मदद से 48 रन चौके से बटोरे। मतलब 276 रन तो उन्होंने 50 गेंदों पर ही बना डाले। इस पारी को एमेच्योर क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी माना जा रहा है। इस विस्फोटक पारी के बाद ब्रेडन हेन ने कहा – “मैं इतने रन बनाने की उम्मीद नहीं कर रहा था। ”

40 ओवरों के खेल में अपनी टीम को पहुंचाया 660 रनों तक

ब्रेडन हेन के अलावा इस पारी में और दो शतक आए।उनकी टीम के कप्तान मैट क्रोकर के बल्ले से 51 गेंदों पर 107 रनों की पारी निकली वहीं ब्रेंडन लांबे ने 50 गेंदों पर 108 रन बनाए। इन तीनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दमपर मायपोलोंगा सी-ग्रेड की टीम ने 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 660 रन बनाए। जवाब में विपक्षी टीम टीबीसीसी सी ग्रेड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को हार गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here