कोहली के साथ बदसलूकी करने वाले को मिली सजा,होटल ने मांगी विराट से माफ़ी

0
2109

क्राउन पर्थ होटल ने मांगी माफी ।विराट और अनुष्का के बाद फैंस के गुस्से का सामना करने पर होटल ऑफिशियल्स ने जारी किया अपने स्टेटमेंट। किंग कोहली की प्राइवेसी से जुड़े मुद्दे से मच गया है बवाल।

विराट कोहली ने 30 अक्टूबर की सुबह इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फैन उनके होटल के कमरे के अंदर आया और उनके सभी सामान और क्रिकेटिंग गियर का उनकी गैरमौजूदगी में वीडियो बना लिया। विराट ने खुद इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। इसके बाद उनकी पत्नी अनुष्का ने भी अपने इंस्टाग्राम में इसका विरोध करते हुए डेडीकेटेड पोस्ट करी थी । इसके बाद जब मामले ने तूल पकड़ा तब क्रॉउन पर्थ होटल ने अपना स्टेटमेंट जारी किया है।

इस पूरे मामले पर होटल ने अपने बयान में कहा, ‘हम अपने मेहमान से बिना शर्त माफी मांगते हैं। हमसे गलती हुई है ।हम यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे कि ऐसी घटना दोबारा ना हो। वह शख्स जो इस घटना में शामिल था उसकी पहचान कर उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। क्राउन थर्ड पार्टी से जांच करा रहा है। हम भारतीय क्रिकेट टीम और ICC के साथ भी सहयोग कर रहे हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)


विराट कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा था कि – ‘मैं समझता हूं कि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर बहुत खुश और उत्साहित होते हैं और उनसे मिलना चाहते हैं। मैंने हमेशा इसकी सराहना की है। लेकिन यह वीडियो भयावह है और इसने मुझे मेरी निजता के बारे में बहुत खराब महसूस कराया है। अगर मुझे मेरे होटल के खुदके कमरे में प्राइवेसी नहीं मिल सकती तो मैं वास्तव में किसी भी स्थान पर इसकी अपेक्षा कैसे कर सकता हूं ? मैं इस तरह की कट्टरता और अपनी निजता के हनन से खुश नहीं हूं। कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें मनोरंजन की वस्तु ना समझें।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here