AFG vs NED : नीडरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने बनाई जगह, पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका

0
4554

AFG vs NED : वर्ल्ड कप के इस रोमांचक सफर में अब तक एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले गए हैं सेमीफाइनल की दौड़ अब सबसे रोमांचक और मुश्किल हो चुकी है जहां टीम इंडिया सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी तो अभी भी बाकी बचे हुए तीन स्थानों के लिए पांच टीमों के बीच तगड़ी जंग हमें देखने को मिल रही है जहां कई टीमें खुद अपनी किस्मत लिख रही है तो वहीं कई टीमों की किस्मत अब दूसरी टीमों पर निर्भर है लेकिन सलाम है. अफगानिस्तान को कुछ समय पहले क्रिकेट खेलने वाली इस टीम ने तो वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी अब क्वालीफाई कर हर किसी को चौंका दिया है.

आपको बता दे अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कांटे का मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा था. जिसमें नीदरलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था. नीदरलैंड अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर देना चाहती थी. लेकिन जो काम बड़ी-बड़ी टीमों से नहीं हुआ वह यह नई नवेली टीम कहां से कर पाती और ऐसा ही हमें देखने को मिला अफगानी फिरकी ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऐसा कहर बरपाया कि देखते ही देखते नीदरलैंड का पूरा बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया हालांकि एंगलब्रेचेट के 58 और मैक्स ओ दाउद के 42 रनों की बदौलत किसी तरीके से नीदरलैंड 179 रनों तक पहुंचने में कामयाब हो पाई लेकिन इतने छोटे से स्कोर को डिफेड करना उनके बस की बात नहीं थी.

अफगानी बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से तांडव मचाते हुए आसानी से इस लक्ष्य को हासिल किया टीम कि तरफ से रहमत शाह नें 52 रनो की पारी खेली और टीम को यादगार जीत दिलाया. इसी के सात अब पाकिस्तान तक को पीछे छोड़ते हुए अब उन्होंने सेमीफाइनल में बड़ी ही आसानी से लगभग जगह बना ली है जी हां आपको बता दें इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान के 7 मैचो में 4 जीत और तीन हार के साथ आठ अंक हो गए हैं.

जबकि पाकिस्तान के अभी 7 मैचो में केवल छह अंक है यानी की अंक तालिका में अफगानिस्तान की टीम अब पांचवें पायदान पर पहुंच चुकी है और वह आसानी से सेमीफाइनल में जा सकते हैं क्योंकि तीसरे पायदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया और चौथे पायदान पर मौजूद न्यूजीलैंड के भी 8-8 अंक है. यानी कि इन दो दिग्गज टीमों की अफगानिस्तान ने बराबरी कर ली है हालांकि अफगानिस्तान का रन रेट माइंस में है. लेकिन वह इसमें सुधार कर सेमीफाइनल की रेस में अपना दावा ठोक चुके हैं यह बात तो पूरी तरीके से कंफर्म है.

तो वहां दूसरी तरफ पाकिस्तान को बाकी बचे हुए दो मैचो में लगातार दो जीत चाहिए. उसके बाद भी उन्हें दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा. तो वहीं अफगानिस्तान ने यदि दो मैच जीत लिए तब तो उन्हें सेमीफाइनल से कोई बाहर ही नहीं कर सकता और एक में जीत कर भी वह आसानी से क्वालीफाई कर सकते यानी कि यह विश्व कप तो अफगानिस्तान के नाम रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here