Asian Games: जैसा की हम जानते है की भारत का 12 जुलाई से शेड्यूल बिजी रहने वाला है। जहाँ भारत को 2 टेस्ट के साथ साथ 3 वनडे और 5 टी 20 मुक़ाबले खेलने है इसके बाद भी टीम वापस इंडिया नहीं आने वाली है इस सीरीज के बाद टीम आयरलैंड के दौरे पर जायेगा जहाँ उनको 3 टी 20 मुक़ाबले खेलने है और फिर इसके बाद भारतीय टीम एशिया कप खेलती नजर आने वाली है इसके बाद टीम भारत में ही होने वाले वर्ल्डकप खेलती नजर आएगी। लेकिन इसी बीच Asian Games का भी आयोजन सेप के महीने से होना है जहाँ इस साल भी क्रिकेट भी खेला जायेगा जोकि टी 20 फॉर्मेट में खेला जायेगा ऐसे में क्या भारत वहां खेलने जाएगी या नहीं यह सबसे बड़ा सवाल है।

BCCI इस दिन लेगी फैसला

जबसे इस बात की पुष्टि की गयी है की इस बार Asian Games में क्रिकेट भी खेला जायेगा तब से ही लगातार BCCI मीटिंग्स में जुट गयी है और भारत को भेजने और न भेजने से जुड़े निर्णय लेने की कवायत तेज हो गयी है ऐसे में आपको बता दे की अभी की मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बात की पुष्टि अभी BCCI के तरफ से नहीं की गयी है की टीम जाएगी या नहीं ऐसे में अब BCCI इस निर्णय को लेने के लिए एक और मीटिंग करती नजर आएगी जो की मिल रही जानकारी के मुताबिक 7 जुलाई को होगी जिसके बाद ही इस बात की पुष्टि हो पायेगी की क्या भारतीय टीम एसियन गेम्स खेलने जाती है या नहीं और अगर जाएगी तो कौन होगा उस टीम का कप्तान।

शिखर धवन की कप्तानी में जा सकती है युवा टीम

गौरतलब हो की अभी के जानकरी के मुताबिक यह अनुमान लगाया जा रहा है की जो भारतीय टीम इन Asian Games में भाग लेने जाएगी उस टीम के कप्तान शिखर धवन होने वाले है और इस टीम में कई युवा खिलाडी शामिल रहेंगे वहीँ कुछ वो सीनियर खिलाडी भी हो सकते है जिनको टीम में मौके नहीं ,मिल पा रहे है ताकि टीम में बैलेंस बन सके ऐसे आईपीएल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले उन खिलाडियों को भी मौका दिया जा सकता है जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत अपने टीम को मुश्किलों में जीत दिलवाते नजर आये है।

कुछ इस तरह की हो सकती है टीम

भारतीय टीम- शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, नितीश राणा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शाहरुख खान, शहबाज अहमद, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह, मुकेश कमार और वरुण चक्रवर्ती, क्रुणाल पांड्या

ये भी पढ़े: Team India: वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह अब ये 5 खिलाड़ी लेंगे सन्यास, नाम जान हैरान हैरान रह जायेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here