BIG BREAKING : हिटमैन के फैंस के लिए बुरी खबर,जाएगी रोहित की कप्तानी,सामने आया ये बड़ा अपडेट

0
1358

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत के साथ रोहित की कप्तानी पर मचा बवाल. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार में जाने के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से एक रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ खेली जाने वाली है. इसके लिए दोनों टीम पूरी तरीके से तैयार हो चुकी है. इसी बीच रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी खतरा मंडरा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी इस सीरीज के बाद हार के साथ छीनी जा सकती है.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, ‘संदेश साफ हो चुका है. हम एक और आईसीसी ट्रॉफी गंवाने का जोखिम बिल्कुल भी नहीं उठा सकते हैं. अगर हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए तो ये सभी बाइलेटरल रिकॉर्ड्स किसी काम के नहीं रहने वाले हैं. हम दो साल में ऐसे तीन बड़े टूर्नामेंट हार चुके हैं. रोहित भी यह जानते हैं और पूरी टीम भी जानती है. हर कोई ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित हो चुके है.’

अगर भारत अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज हार का सामना कर लेता है, तो वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दौड़ से पूरी तरीके से बाहर हो जाएगा. भारत के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर बीसीसीआई के अधिकारी ने आगे साफ तरीके से कहा, ‘हमने कप्तानी में बदलाव को लेकर कोई चर्चा नहीं करी है, लेकिन जब एक WTC चक्र समाप्त हो जाता है तो नया शुरू तुरंत हो जाता है. रोहित शर्मा टेस्ट कप्तान के रूप में बने रहेंगे या नहीं यह रिजल्ट के आधार पर चर्चा का विषय बनने वाला है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 या 3-1 से जीतनी पड़ेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here