RR vs LSG live: एक शानदार मुक़ाबले में हरा राजस्थान, देखे पूरा हाइलाइट्स।

0
1636

 

RR VS LSG live : सवाई मन सिंह स्टेडियम चल रहे आईपीएल के 26 वा मुक़ाबला Rajsthan और  Lucknow के बीच खेला जा रहा है. जिसमे बात अगर टॉस की करें तो टॉस राजस्थान के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो की बहुत हद तक लखनऊ के पक्ष में रहा. लखनऊ के तरफ से गेंदबजी करते हुए आश्विन, बोल्ट और संदीप शर्मा ने जबरदस्त गेंदबाजी की और लखनऊ की कमर तोर दी.

बात अगर लखनऊ की बल्लेबाजी उनके तरफ से मायर्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी की जिसके बदौलत लखनऊ ने राजस्थान को 155 का लक्ष दिया। वही बात अगर गेंबज्जों की करे तो उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी से लखनऊ के 7 बल्लेबाजों को पवेलिओं का रास्ता दिखाया। अब देखना दिलचस्प होगा की राजस्थान इस लक्ष का कैसे पीछा करती है तो प्रत्येक ओवर के अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ…

लखनऊ का स्कोर कार्ड.

RR VS LSG

पहला ओवर :

राजस्थान के ओर से पहला ओवर करने आये नवीन उल हक़ ने डाली वही उनके सामने राजस्थान के ओर से बुटलेर और जैस्वाल सामने थे. इस ओवर में ओझा ने मात्र 2 रन दिए, ओझा ने दोनों ओपनर्स को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया.

राजस्थान का स्कोर 1 ओवर के बाद 2 रन.

दूसरा ओवर:

दूसरा ओवर करने आये युद्धवीर सिंह के इस ओवर में जैस्वाल ने एक चौकइ और एक छक्के के बदौलत 16 रन जोड़े इस ओवर के अंत तक राजस्थान का स्कोर 18 रन थे.

राजस्थान का 2ओवर के बाद 18 रन.

तीसरा ओवर:

तीसरा ओवर करने आये थे नवीन अल हक़ ये ओवर भी लखनऊ के लिए अच्छा साबित हुआ इस ओवर में हक़ ने मात्र 3 रन दिए.

राजस्थान का स्कोर 3 ओवर के बाद 21 रन बिना किसी विकेट पर है.

चौथा ओवर:

चौथा ओवर फेंकने आये थे आवेश खान इस ओवर में आवेश खान ने अच्छी गेंद बजी करते हुए मात्र 2 रन दिए.

राजस्थान का स्कोर 4 ओवर के बाद 23 रन बिना किसी विकेट पर है.

पांचवा ओवर:

पांचवां ओवर फेंकने आये थे युद्धवीर सिंह ने इस ओवर में 11 रन दिए.

राजस्थान का स्कोर 5 ओवर के बाद 34 रन बिना किसी विकेट पर है.

छठा ओवर:

राजस्थान के ओर से पावर प्ले का आखिरी ओवर करने आये थे आवेश खान ने 13 रन दिए.

पावर प्ले खत्म होने पर

राजस्थान का स्कोर 47 रन बिना किसी विकेट पर है.

सातवां ओवर:

सातवां ओवर करने आये थे मार्कस स्टोनिस उन्होंने इस ओवर में मात्र 3 रन दिए.

सात ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 50 रन बिना किसी विकेट के नुकशान पर.

आठवां ओवर:

आठवां ओवर करने आये थे रवि बिश्नोई जिन्होंने इस ओवर एक नो बॉल भी फेंका और इस ओवर में रवि बिश्नोई ने 10 रन दिए.

आठ ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 60 रन बिना किसी विकेट के नुकशान पर है.

नौवां ओवर:

नौवां ओवर करने आये थे अमित मिश्रा उन्होंने इस ओवर 8 रन दिए.

9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 68 रन बिना किसी विकेट पर था.

दसवां ओवर:

दसवां ओवर करने आये थे रवि बिश्नोई जिन्होंने इस ओवर में 5 रन दिए

10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 73 रन बिना किसी विकेट पर है .

11वा ओवर:

ये ओवर डालने आये थे अमित मिश्रा जिन्होंने इस ओवर में 8 रन दिए.

11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 73 रन बिना किसी विकेट पर है.

बारहवां ओवर:

ये ओवर डालने आये थे स्टोनिस आख़िरकार इस ओवर में राजस्थान ने अपना ओपनर गावं गया जैस्वाल हूए आउट इस ओवर में स्टोनिस ने दिए 8 रन.

१२ ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 81 रन 1 विकेट के नुकशान पर है.

तेरहवां ओवर:

ये ओवर करने आये थे रवि बिश्नोई जिन्होंने इस ओवर में 6 रन दिए वही इस ओवर में राजस्थान के कप्तान सेमसन भी रनआउट हो गए.

13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 87 रन पर 2 विकेट है.

चौदहवां ओवर:

ये ओवर करने आये है स्टोनिस इस ओवर में उन्होंने 4 रन दिए और बटलर को आउट भी किया।

14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर है 91 रन 3 विकेट पर है.

पन्द्रवा ओवर:

ये ओवर डालने आये थे नवीन उल हक़ इस ओवर में उन्होंने 5 रन दिए.

15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 96 रन 3 नुकशान पर है

सोलहवां ओवर:

ये ओवर डालने आये थे आवेश खान उन्होंने इस ओवर में 3 रन दिए और 1 विकेट लिए, उन्होंने शिमरॉन हेतम्येर को आउट किया।

16 ओवर के बाद 99 रन 4 विकेट के नुकशान पर है.

सत्रहवाँ ओवर:

ये ओवर डालने आये थे रवि बिश्नोई जिन्होंने इस ओवर में 6 रन दिये।

17 के बाद राजस्थान का स्कोर है 105 रन ४ विकेट के नुकशान पर.

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here