Nepotism पर आया प्रीति जिंटा का ब्यान दंग रह गए सब

0
1948
Nepotism

सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की जैसे ही आईपीएल में एंट्री हुई वैसे ही देश में एक बार फिर से Nepotism का चर्चा जोरों शोरों से शुरु हो गया इसी बीच एक बयान प्रीति जिंटा का भी आया है और उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि पूरा देश और मीडिया हिल गया है।

क्या कहा प्रीति जिंटा ने?

दोस्तों Nepotism एक ऐसा शब्द है जिससे बॉलीवुड पिछले कुछ समय से लगातार जूझ रहा और जब भी किसी सितारे के बेटे को किसी फिल्म में जगह दी जाती है वैसे ही नेपोटिज्म का हल्ला पूरे देश में शुरू हो जाता है अब ऐसा ही कुछ आईपीएल को लेकर भी शुरू हो गया है तो हुआ दरअसल कुछ यूं कि मुंबई के पिछले मुकाबले में जो कि कोलकाता के खिलाफ वानखेड़े में खेला गया था उसमें अर्जुन तेंदुलकर डेब्यू किया और जैसे ही अर्जुन तेंदुलकर की एंट्री मुंबई इंडियंस के जरिए एआईपीएल में हुई वैसे ही Nepotism का हल्ला एक बार फिर से देश में शुरू हो गया और इस बार लपेटे में था आईपीएल और मुंबई की टीम जहां एक और कुछ लोग अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू को लेकर खुश दिखे वही कुछ ऐसे भी थे जो अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू को Nepotism से जोड़कर देख रहे हैं ऐसे लोगों का कहना है कि इतने सारे खिलाड़ी आईपीएल और इंटरनेशनल खेलने को लेकर तरस रहे हैं ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर को इतनी आसानी से आईपीएल में मौका मिल जाना Nepotism ही तो है मगर जो लोग तेंदुलकर के आईपीएल में एंट्री को लेकर उनके सपोर्ट में है उनका कहना है कि जो भी अच्छा खेलेगा उसको टीम में तो जगह मिलेगी ही।

ऐसे में प्रीति जिंटा का अर्जुन तेंदुलकर को लेकर आया बयान एक अलग ही आग को भड़का रही है प्रीति जिंटा ने आज अर्जुन तेंदुलकर के विकेट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि Nepotism का राग अलापने वालों को अर्जुन तेंदुलकर ने अपने विकेट से उनकी जगह दिखा दी है अर्जुन तेंदुलकर ने आज विकेट लेकर यह जाहिर कर दिया है कि उनमें प्रतिभा है इस वजह से वह मुंबई के साथ इस आईपीएल सीजन में खेलते नजर आ रहे हैं नहीं तो पिछले 3 सालों से वह बेंच पर ही बैठे थे उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर को अपने विकेट के लिए शुभकामनाएं दी और सचिन से पूछा कि आप तो अपने बेटे की विकट पर गौरवान्वित हो रहे होंगे।

तो दोस्तों जो भी लोग अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू के पक्ष में थे उन्होंने प्रीति जिंटा के इस बयान को हाथों हाथ लेते हुए कहा कि यह बयान उन सारे लोगों के मुंह पर तमाचा है जो हर बात में Nepotism का राग अलापना शुरू कर देते हैं ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू और नेपोटिज्म का रिश्ता कहां तक और कब तक चलता रहता है और कब यह नेपोटिज्म का राग खत्म होगा।

ये भी पढ़े:

Arjun के विकेट पर ऐसा था पापा तेंदुलकर और कप्तान का रिएक्शन, देखे वीडियो

यूट्यूब:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here