ID VS SL : 6 6 6 एक के बाद एक हुड्डा ने मारे ‘MONSTER SIXES’ भयंकर पारी खेल बदल दी मैच की तस्वीर

0
1917

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में दीपक हुड्डा मैच विनर बनकर उभरे हैं।ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने बिखरती हुई भारतीय टीम को संभालकर एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया।अपनी बल्लेबाजी के दौरान दीपक ने छक्कों की बरसात कर दी।

नए साल के नए दौर में भारत के सामने एशिया चैंपियन श्रीलंका की चुनौती थी। वानखेडे के मैदान पर दोनों के बीच बेहद खतरनाक मुकाबला खेले जाने की सभी ने उम्मीद की थी लेकिन भारतीय पारी यहां इस कदर बिखर जाएगी ऐसा किसी ने नहीं सोचा था।बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम का स्कोर महज 94 रन था और आधी भारतीय पारी पवेलियन में थी I श्रीलंका जीत का जश्न मनाने लगा था तभी मैदान में आते हैं दीपक हुड्डा।

16 वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए महेश तीक्ष्णा को अपने आगोश में लेते हुए दीपक ने 2 गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ दिए। उन्हें देखकर हर कोई हैरान था।दीपक इतने में ही थमें नहीं। 17 वे ओवर में गेंद लेकर आए श्रीलंका के सबसे बड़े गेंदबाज हसारंगा को छक्के के लिए भेजकर उनकी हालत खराब कर दी। उन्होंने उदास भारतीय फैंस की उम्मीदों को जिंदा कर दिया था Iअक्षर पटेल के साथ मिलकर देखते ही देखते उन्होंने भारतीय टीम को 150 रनों के पार भी पहुंचा दिया था। दीपक हुड्डा का तूफान इतने में ही थमा नहीं।

दीपक हुड्डा ने अंत तक नाबाद बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम का स्कोर 162 रनों तक पहुंचा दिया था।दीपक हुड्डा ने 23 गेंदों पर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।इसमें एक चौका तो वही चार तूफानी छक्के शामिल थे।अक्षर पटेल ने उनका बखूबी साथ निभाया और दोनों के बीच 68 रनों की पार्टनरशिप हुई।अक्षर पटेल ने भी 20 गेंदों पर 31 रनों की अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया।इन दोनों ने भारतीय पारी को पटरी पर लाकर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here