IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका,ताकत हुई आधी,दो खतरनाक गेंदबाज़ हुए चोटिल,पहले मैच में भारत की जीत पक्की!

0
1360

ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा सबसे बड़ा झटका. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले से ही पहले ऑस्ट्रेलिया के दो मैच विनर खिलाड़ी मुकाबले से हो चुके हैं बहार. आइए जानते हैं कौन है वह दो खिलाड़ी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी से खेली जाने वाली है. इस बीच भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी को पहला टेस्ट नागपुर के मैदान पर होने वाला है. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी पहले दो मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं. इनके बाहर हो जाने से भारतीय टीम काफी ज्यादा मजबूत हो चुकी है.

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) तो चोटिल हो चुके थे लेकिन इसके बाद अब जोश हेजलवुड भी चोटिल हो चुके है. भारत के खिलाफ नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अब 33 साल के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड नामक गेंदबाज को जोश हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. स्कॉट बोलैंड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल 6 मैच खेले हुए है. इस दौरान स्कॉट बोलैंड ने 12 पारियों में 28 विकेट हासिल किए हैं हैं. इस दौरान स्कॉट बोलैंड ने 1 बार पारी में 5 विकेट भी लेने का कारनामा किया हैं.

भारत के लिए वरदान साबित हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ी बार-बार छोटे लोग रहे हैं ऐसे में भारतीय टीम को बहुत बड़ा वरदान मिल गया है. मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज है. इनके ना होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी ज्यादा कमजोर हो गई है. ऐसे में दोनों के खिलाफ भारतीय टीम को काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता था. लेकिन भारतीय टीम पहले दो मुकाबलों को आराम से जीत सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here