BIG BREAKING : 12 साल बाद इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई टेस्ट में वापसी,अब बांग्लादेश की खैर नहीं

0
1686

विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान को मिली भारतीय स्क्वाड में जगह। चोटिल मोहम्मद शमी की जगह बांग्लादेश की धरती पर मचाएगा कोहराम।रातों-रात बीसीसीआई ने लिया चौंकाने वाला फैसला।

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैच भी खेले जाने है।चोटों से जूझ रही भारतीय टीम ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है।इस सीरीज के लिए चोटिल मोहम्मद शमी की जगह एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है , जिसने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 12 साल पहले खेला था।

यह खूंखार गेंदबाज हुआ शामिल

टीम इंडिया के सीनियर तेज मोहम्मद शमी कंधे में चोट के चलते वनडे सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। टेस्ट टीम में उनकी जगह 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) मौका मिला है।उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था।

घरेलू क्रिकेट में बजता है डंका

जयदेव उनादकट हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिसमें उन्होंने 10 मैचों में 19 विकेट लिए थे।साथ ही उन्होंने कप्तानी करते हुए सौराष्ट्र को चैंपियन भी बनाया है। उन्होंने अपने इसे शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में वापसी की है।जयदेव उनादकट भारतीय घरेलू क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक । उन्होंने अपने 96 मैचों के करियर में 353 विकेट लिए हैं, जिसमें रणजी ट्रॉफी का रिकॉर्ड तोड़ 2019-20 सीजन भी शामिल है। इसमें उन्होंने 67 विकेट अपने नाम किए थे।

12 साल बाद मिली टीम में जगह

31 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जयदेव उनादकट अपना एकमात्र टेस्ट 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। तब से उन्होंने केवल सात वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

बांग्लादेश टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here