अंग्रेजों की सरजमी पर धूम मचाने को तैयार भारतीय क्रिकेट टीम, जानिए कॉमनवेल्थ गेम्स का पूरा शेड्यूल

0
1396

Birmingham में शुरू हो चुका है commonwealth games का रोमांच, जहां भारत के 213 एथलीट अलग अलग स्पर्धाओं में आज से पेश करेंगे अपनी चुनौती, और इस भारतीय दल में देश की महिला क्रिकेट टीम के वो सारे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो खेलों के महाकुंभ में अपना पूरा जोर लगाते हुए najar आएंगी… 1998 के बाद पहली बार क्रिकेट की वापसी होने से अभी से ही इसबार का commonwealth games ऐतिहासिक बन चुका है और इसमे अपने खेल से और भी चार चांद लगाने harmanpreet kaur nd कंपनी 29 जुलाई से अपने मेडल अभियान की शुरुआत करेगी… तो आइये दोस्तों इस वीडियो में हम आपको बताते हैं Birmingham में क्या रहेगा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पूरा schedule.. cricket में हमारी महिलाएं कैसे मेडल की लड़ाई में पेश करेंगी अपनी दावेदारी…

Cricket's complete line-up announced for Birmingham 2022 Commonwealth Games

दोस्तों 22वें commonwealth games का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक होने जा रहा है.. और उसमें भारत के 213 खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे हालांकि पहले 215 एथलीट इसमें हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन स्टार javelin player और भारत के golden boy नीरज चोपड़ा को चोट और ट्रिपल जंप में नेशनल रिकॉर्ड धारक ऐश्वर्या बाबू डोप टेस्ट में फेल होने के कारण बाहर हो चुके हैं… लेकिन isbar क्रिकेट fans के लिए भी commonwealth games को लेकर excitement बनी हुई है.. क्यूंकि कई सालों बाद क्रिकेट की भी in खेलों में वापसी हो चुकी है और इस दफा महिला टीम t20 format में अपना जलवा दिखाते हुए najar आएंगी.. इसी में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस महाकुंभ में उतरने जा रही है और commonwealth games के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब महिलाएं इसमें क्रिकेट खेलेंगी…
इससे पहले 1998 में क्रिकेट को commonwealth में शामिल किया गया था, लेकिन तब सिर्फ पुरुष टीमों ने हिस्सा लिया था..और तब भारतीय टीम अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने के बाद बाहर हो गई थी.. उस दौरान ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच खेला गया था और अफ्रीकी टीम ने कंगारूओं को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था jabki न्यूजीलैंड ने कांस्य पदक के मैच में श्रीलंका को हराया था..

The Underdog - Commonwealth Games give India a new breed of heroes | The Economic Times

पर इसबार पुरुषों की जगह महिलाएं In खेलों में najar आएंगी और इसी से isbar का commonwealth games harmanpreet kaur nd टीम के लिए काफी ऐतिहसिक लम्हा बन गया है.. और टीम इंडिया isbar क्रिकेट में मेडल जीतने की भी दावेदार होगी.. आपको बता दें commonwealth में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता टी20 प्रारूप में खेली जाएगी.. उसमें आठ टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है.. ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान और बारबाडोस है.. वहीं, ग्रुप-बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें मौजूद है.. वही आईसीसी ने भी सभी मैचों को मान्यता दी हुई है..

इस दफा प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी.. फिर ग्रुप में शीर्ष दो पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी.. इसके बाद ग्रुप-ए की टॉप टीम सेमीफाइनल में ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से खेलेगी.. वही ग्रुप-बी की टॉप टीम सेमीफाइनल में ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से खेलेगी.. फिर सेमीफाइनल जीतने वाली दो टीमों के बीच स्वर्ण पदक के लिए मैच खेला जाएगा.. वहीं, हारने वाली टीमों के बीच कांस्य पदक मैच होगा..

2022 Commonwealth Games: India to face Australia in opening match | Sports News,The Indian Express

अगर टीम इंडिया के शेड्यूल की बात करें तो हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने मेडल अभियान की शुरुआत करेगा.. इसके बाद 31 जुलाई को मदर आफ ऑल बैटल्स यानी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा.. और फिर 3 अगस्त को अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी बारबाडोस का सामना करेगी जहां पहले दो मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक शाम 3:30 बजे से शुरू होंगे वही टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला Indian standard time रात 10:30 बजे से शुरू होगा.. सभी मुकाबले बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे… दोस्तों जिस group में भारतीय टीम मौजूद है.. उससे टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है.. एक ऑस्ट्रेलियाई चुनौती को अगर हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी पार करने में कामयाब हो जाती है तो पाकिस्तान और बारबाडोस की टीम को हमारी महिलाएं आसानी से मात दे सकती है.. ऐसे में मेडल round में भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपनी जगह बनाने में कामयाब हो सकती है..दो जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भारत की टक्कर इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका या श्रीलंका से हो सकता है और सेमीफाइनल से टीम की राह कठिन हो सकती है लेकिन भारतीय महिला टीम के पास बर्मिंघम में इतिहास रचने का सुनहरा मौका रहने वाला है… हालांकि मौजूदा समय में गोल्ड मेडल के लिए ऑस्ट्रेलिया और host इंग्लैंड की टीम सबसे बड़ी दावेदार नजर आ रही है लेकिन अगर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिलाएं अपने पोटेंशियल पर खेलने में कामयाब हो जाती है तो बर्मिंघम में भारत एक नया इतिहास बनाने में कामयाब हो सकता है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here