ENG Vs NZ World Cup 2023: अब Kane Williamson की पलटन लेगी इंग्लैंड से पिछले फाइनल की हार का बदला, जाने कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा Opening Match ?

0
237

ENG Vs NZ World Cup 2023:भारत की मेजबानी में क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे विश्व कप 2023 का आगाज गुरुवार यानी 5 अक्टूबर से हो रहा है . क्रिकेट के महाकुंभ का ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इंग्लैंड क्रिकेट विश्व कप का मौजूदा चैंपियन है.2019 वर्ल्ड कप का फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था.अब भारत में हो रही वर्ल्ड कप की शुरुआत भी इन दोनों टीमों के मुकाबले के साथ ही होगी. 2019 में टाई रहे वर्ल्ड कप फाइनल को ज्यादा बाउंड्री लगाने के कारण इंग्लैंड ने अपने नाम किया था.

जहां एक तरफ इंग्लैंड की टीम भयंकर फॉर्म में है तो वही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभ्यास मैच जीते .इस मैच में न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन के बिना खेलेगा,जबकि इंग्लैंड के पास पूरी स्ट्रेंथ है.टीम के पास विश्व विजेता बेन स्टोक्स भी हैं हालांकि इस मैच में उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है इसकी जानकारी खुद जोश बटलर ने दी है. जोस बटलर अपनी कप्तानी में इयोन मोर्गन वाला कमाल करना चाहेंगे.दूसरी ओर विलियमसन की टीम विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेकर कम से कम अपना दर्द कम करन चाहेगी .

कब और कहां खेला जाएगा मैच ?

इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड का ओपनिंग मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा . इस मैच का आगाज 5 अक्टूबर 2023, दोपहर 2 बजे से होगा यानी टॉस का समय 1.30 बजे है .

किसके सपोर्ट में रहेगी पिच

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर कुल 11 पिच हैं.इसमें काली और लाल दोनों मिट्टी की बनी पिच है.कुछ पिच पर तेज गेंदबाज को मदद है तो कुछ पर स्पिनर का कहर देखने को मिलता है.यहां कुछ ऐसे पिच हैं जिसपर रन भी काफी बनते हैं. इस मुकाबले में जिस पिच का इस्तेमाल होगा माना जा रहा है कि उसपर काफी रन बनेंगे.इंग्लैंड के पास वैसे भी विस्फोटक बल्लेबाजी है,हालांकि न्यूजीलैंड भी कम नहीं है.टीम ने प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 346 का लक्ष्य हासिल कर लिया था.

इंग्लैंड संभावित प्लेइंग 11

डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स\हैरी ब्रुक, जोस बटलर , लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11

विलियम यंग, डेवॉन कॉनवे, डेरी मिचेल, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here