World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले भगवा मयीं हुई भारतीय टीम, अब ब्लू नहीं इस रंग में नजर आएंगे भारतीय खिलाड़ी, देखें पहली झलक

0
1017

World Cup 2023: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का संखनाद हो चुका है. पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. जबकि टीम इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मुकाबले के लिए चेन्नई पहुंच गई है. जहां वह मैदान पर नए रंग में नजर आने वाली है.

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया नए रंग की जर्सी में मैदान पर नजर आने वाली है. विराट कोहली एक फोटो सोशल मीडिया के सामने आई है. जिसमें विराट कोहली केसरिया रंग की टी शर्ट में नजर आए. टीम इंडिया के खिलाड़ी इस जर्सी में मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आएंगे.

दिलचस्प बात यह है कि 2023 विश्व कप अभ्यास जर्सी 2011 विश्व कप अभ्यास जर्सी से काफी मुलती-जुलती है. साल 2011 में जब टीम इंडिया विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. क्या इस साल भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में तीसरी बार चैंपियन बन पाएंगी.

टीम इंडिया की नई जर्सी में दिखे कप्तान रोहित शर्मा और कोहली 

टीम इंडिया की नई प्रैक्टिस जर्सी लांच हो चुकी है और भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस जर्सी को पहनकर प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया है. वहीं इस समय सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की भगवा रंग की नई प्रैक्टिस मैच जर्सी पहने हुए नज़र आ रहे है. रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम मैनजमेंट के अन्य लोगों ने भी यही जर्सी पहनी हुई है.

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी का ऐलान हुआ है जी हां भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऑरेंज कलर की जर्सी में नजर आए जो पूरी तरह से केसरिया रंग की थी इसी बीच विराट कोहली ने अपने फैंस को ऑटोग्राफ भी दिया और देखते ही देखते उनका यह खूबसूरत वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया में वायरल हो गया

2011 विश्व कप से है इस जर्सी का नाता 

दिलचस्प बात यह है कि 2023 विश्व कप अभ्यास जर्सी 2011 विश्व कप अभ्यास जर्सी से काफी मुलती-जुलती है. साल 2011 में जब टीम इंडिया विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. क्या इस साल भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में तीसरी बार चैंपियन बन पाएंगी.

टीम इंडिया का स्क्वॉड

भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जो कुछ इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here