Ind vs Aus World Cup Match: जाने कब और कहा खेला जाएगा भारत का पहला विश्वकप मुकाबला, क्या होगी भारत की प्लेइंग 11, पढ़ें सबकुछ

0
417

ODI World Cup: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है इस बार का आयोजन भारत में हो रहा है आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबला डिफेंडिग चैंपियन इंग्लैंड और उप विजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है.

रोहित शर्मा एंड कंपनी बिना वॉर्मअप मैच खेले बगैर मेन मुकाबले में खेलने उतर रही है. भारतीय टीम को पहले वॉर्मअप मैच में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ना था लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया. इसके बाद टीम इंडिया को दूसरे और आखिरी वॉर्मअप मैच में नीदरलैंड्स से खेलना था लेकिन यह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया.

भारतीय टीम का 5 बार की चैंपियन टीम के खिलाफ पहला मैच

भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेलकर करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा. भारत सहित सभी टीमें लीग स्टेज में 9 मैच खेलेंगी. दोनों टीमें वनडे विश्व कप में अभी तक 12 बार भिड़ चुकी हैं जहां ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच जीता वहीं भाकत को केवल 4 मुकाबलों में जीत मिली

भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने 

इन दोनो टीमों के बीच अभी तक 149 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. भारत ने 56 मुकाबले जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 86 मैचों में भारत को हराया है. वहीं 10 मैचों का परिणाम नहीं आया. भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से 70 वनडे मैच खेल चुकी है जिनमें से भारत ने 32 वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 33 मैच जीते हैं. 5 मैचों का कोई नतीजा नहीं आया

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here