आज पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के बिंद्रा स्टेडियम में आईपीएल का 38 का मुकाबला खेला गया जहां पंजाब और लखनऊ आमने-सामने थी इस मुकाबले में जैसे ही लखनऊ ने 257 रनो का टोटल बनाया वैसे ही कई रिकॉर्ड्स की झरिया लग गई। किसी भी मुक़ाबले का यह सबसे Highest Score है।

पहला रिकॉर्ड: किसी भी मैच के पहले इनिंग का Highest Score

दोस्तों जैसे ही लखनऊ और पंजाब के टीम के बीच हुए इस मुकाबले में लखनऊ की टीम 257 रन के स्कोर तक पहुंची वैसे ही यह टोटल आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनकर सामने आया वहीं बात अगर पहले नंबर के टोटल की करें तो यहां पर आरसीबी के द्वारा चिन्नास्वामी स्टेडियम में बनाया गया 263 रन का स्कोर अभी भी आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है जहां तक पहुंचने के लिए अभी भी टीमों में होर लगि है आपको बता दें कि यहां तक पहुंचने के लिए लखनऊ की ओर से जबरदस्त बल्लेबाजी हुई और मार्कस स्टोइनिस ने जबरदस्त 72 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़े : Lucknow ने बनाया आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, क्या पीछा कर पायेगी पंजाब इस स्कोर का?

दूसरा रिकॉर्ड : किसी भी मैच अग्ग्रीगेटेड Highest Score

बात दूसरे रिकॉर्ड की करें तो इस मुकाबले में लगे दोनों पारियों के स्कोर को मिला दे तो यह किसी भी सीजन का सबसे ज्यादा 200 रनों का टोटल है आपको बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड 2022 में टूटा था जब 2022 के आईपीएल सीजन में 18 200 से ऊपर के टोटल टीमों के द्वारा मिलकर बनाए गए थे लेकिन जैसे ही आज दो 200 के टोटल बने वैसे ही 2023 का यह आईपीएल सीजन आईपीएल के इतिहास में दर्ज हो गया 2022 से पहले 2018 में कुल 15 200 से ऊपर के टोटल टिमों के द्वारा बनाए गए थे।

तीसरा रिकॉर्ड : किसि भी मुक़ाबले में आगे सबसे अधिक चौके और छक्के। 

वही बात अगले रिकॉर्ड की करें तो इस मुकाबले में कुल 45 चौके लगे हैं जो कि अभी तक के आईपीएल के इतिहास में एक मुकाबले में लगे सबसे ज्यादा चौके हैं वही छक्कों की बात करें तो आज के मुकाबले में कुल 22 छक्के लगे हैं जो कि पांचवां सबसे बड़ा अकाउंट है अगर दोनों को मिला दे तो आज के मुकाबले में कुल 67 चौके और छक्के लगे हैं जो कि दूसरा आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा अकाउंट है इससे पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले के नाम था जो कि कुल 69 चौके और छक्के थे जिसमें 39 चौके और 30 छक्के लगे थे।

You Tube: हमारे चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो को लाइक और शेयर करना न भूले। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here