पंजाब के घर मोहाली मे चल रहे आईपीएल के 38वे मुकाबले में आज Lucknow और पंजाब आमने सामने थी और Lucknow के बल्लेबाजों ने जिस तरह से आज पंजाब के गेंदबाजों को धोया है उसे पंजाब के गेंदबाज जल्दी से जल्दी भूलना चाहेंगे ताकि वो अगले मुक़ाबले में उन पर इस मुक़ाबले का कोई असर न रहे। आपको बता दे की इस मुक़ाबले में आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है जो की 257 रन है।

कैसी रही लखनऊ की बल्लेबाजी?

मैच के शुरुआत में जब सिक्का उछला तो पंजाब के पक्ष में गिरा और उनके कप्तान शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि एकदम से उन्हीं के ऊपर भारी पड़ता दिखा। आज Lucknow के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के हर गेंदबाजों को रिमांड पर लिया और जमकर धोया। लखनऊ की तरफ से ओपनिंग करने आए केएल राहुल और माय्रस ने मिलकर पहले विकेट के लिए एक 40 रन जोड़े। जिसमें केएल राहुल ने 9 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्कों की बदौलत 12 रन से सहयोग दिया। वहीं दूसरी ओर से माय्रस आज पवेलियन से सेट होकर आए थे और पंजाब के गेंदबाजों को जमकर धोया। मायर्स ने अपना अर्धशतक मात्र 20 गेंदों में पूरा किया उन्होंने 24 गेंदों में 54 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के जड़े। रबाडा के एक अच्छे बाउंसर पर मायर्स ने अपना विकेट गवा दिया और पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़े: BCCI ने रद की स्टार खिलाडियों के अनुबंध, खिलाडियों को हुआ करोड़ों का नुकशान।

जिसके बाद आए बदोनी और स्टोइनिस ने मिलकर पंजाब के गेंदबाजों को धोना शुरू किया इसी दौरान अच्छे लय में दिख रहे बदोनी ने अपना विकेट लिविंगस्टोन के गेंद पर गवा दिया आपको बता दें की आयुष बदोनी आउट होने तक 24 गेंदों में 43 रन की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े थे। वहीं दूसरी छोड़ से स्टोइनिस ने  लगातार गेंदबाजी पर जमकर बरस रहे थे वहीं दूसरी छोड़ से आए नए बल्लेबाज निकोलस पूरण भी गेंदबाजों को आते ही धोना शुरू कर दिया और आपने पहले ही 3 गेंदों में तीन चौके जड़कर अपनी मंशा जाहिर कर दी वही अच्छे लय में दिख रहा है मार्कस स्टोइनिस ने भी आज अपना इस सीजन का दूसरा अर्थ शतक जड़ा और उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े और उन्होंने 30 गेंदों में ही अपना 50 पूरा कर लिया। पंजाब के गेंदबाजी की इस तरह से पिटाई के बदौलत 257 के स्कोर तक पहुंच सकी जो की आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

कैसी रही पंजाब की गेंदबाजी?

वही बात करे पंजाब के गेंदबाजों की तो रबाडा को दो विकेटें मिली वही लिविंगस्टोन, sam curran और अर्शदीप सिंह को एक विकेट से संतोष करना पड़ा बाकि बचे गेंदबाजों को बिना विकेट के रहना पड़ा और वही राहुल चाहर को छोर दे तो किसी भी गेंदबाजों ने अपना इकॉनमी 10 से कम का नहीं रख पाए।

You tube: चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो को लिखे और शेयर करना न भूले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here