भारतीय वीमेन क्रिकेट की दो स्टार खिलाडियों का अनुबंध BCCI ने खत्म कर दिया है। आपको बता दे लगातार टीम से बाहर चल रही शिखा पांडेय और पूनम यादव का अनुबंध BCCI ने अब खत्म कर दिया जिसके इन दोनों स्टार खिलाडियों को जोरदार झटका लगा है। आपको बता दे की BCCI ने वीमेन टीम की अनुबंध revise की है जिसमे से इन दोनों खिलाडियों को बहार रखा गया है।

कौन है शिखा पांडेय और पूनम यादव?

पूनम यादव इंडियन टीम की सबसे वरिष्ठ स्पिनरों में से एक है जिन्होंने कई मुक़ाबलों में टीम को जीत दिलाई है वही बात करे शिखा पांडेय की तो शिखा पांडेय टीम के लिए तेज गेंदबाजी करती है। शिखा पांडेय को भी पिछली बार ग्रेड c का अनुबंध दिया गया था वही बात पूनम की करे तो पूनम खुद पिछले साल अपने आप को इस सूचि बाहर निकलना चाह रही थी। इनके साथ ही विकेट कीपर तानिया भाटिया और अरुंधति रेड्डी को इस साल अनुबंध से बाहर रखा है BCCI ने जिसका मुख्य कारण आपको बता दे की ये सारे खिलाडी बड़े दिनों से टीम से बहार चल रही है।

BCCI

कब से टीम से बाहर चल रही है दोनों खिलाडी?

सीखा पांडेय 2021 से वनडे टीम से बाहर चल रही वही बात करें t20 की तो इनका वही भी क्कोई स्थान पक्का नहीं लगातार वो टीम से बहार ही चल रही है। उन्होंने अपना t 20 मुक़ाबला लगभग 6 महीने पहले खेला था वही बात करें पूनम पांडेय की तो उन्होंने अपना आखिरी मुक़ाबल 2021 में खेला था जिसके बाद से लगातार बाहर ही चल रही सायद यही मुख्य कारण है जिसके वजह से BCCI ने उनका अनुबंध खतम किया है।

ये भी पढ़े : Indian Team के लिए आयी खुसखबरी, ऋषब पंत इस सीरीज से करेंगे टीम में वापसी

किन किन खिलाडियों को मिला है BCCI का अनुबंध ?

ग्रेड ए (50 लाख रुपये): हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा

ग्रेड बी (30 लाख रुपये): रेणुका सिंह ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, ऋचा घोष, राजेश्वरी गायकवाड़

ग्रेड सी (10 लाख रुपये): मेघना सिंह, देविका वैद्य, सबबिनेनी मेघना, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देओल, यस्तिका भाटिया

Youtube: हमारे चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो को लाइक और शेयर करना न भूले. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here