Indian Team के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषब पंत पिछले साल हुए कार ऑक्सीडेंट के वजह से अभी न सिर्फ टीम से बहार चल रहे बल्कि आईपीएल से बहार है और इस साल नहीं खेल रहे है। लेकिन उनको लेकर ऐसी खबर आ रही है जिससे न सिर्फ इंडियन टीम बल्कि दिल्ली की भी टीम खुस हो रही होगी।

क्या है ऋषब पंत को लेकर अपडेट ?

लगातार Indian Team से बहार चल रहे ऋषब अब एक बार फिर NCA पहुंच चुके है और अब उनका रेहाब सुरु हो गया है। ये खबर अफवाह नहीं इसकी जानकारी खुद ऋषब पंत ने ट्विटर पर वीडियो दाल कर दी है। जब से ऋषब पंत ने वीडियो डाला है तब से ये कयास लगने शुरू हो गए है की इस वर्ल्ड कप में ऋषब पंत खेलते नजर आयेंगे। ऐसे में ये सवाल उठने लाजमी है की इतने विभस्त तरीके से हुए एक्सीडेंट के बाद क्या ऋषब वर्ल्ड कप तक वापसी कर पाएंगे बात अगर बैटिंग की करें तो ऋषब पंत की वापसी के आसार है मगर विकेट कीपिंग के लिए उनका इंतज़ार लम्बा हो सकता है।

Indian Cricket Team

ये भी पढ़े: Dhoni ने खोया आपा, देख फील्डर्स और गेंदबाज रह गए दंग, देखे वीडियो

पंत का वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल।

कयास जो भी लग रहे हो लेकिन हाल ही में आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक उनका एशिया कप और वर्ल्डकप खेलना मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट की मने तो ऋषब के वापसी में अभी लम्बा समय लग सकता है और अगर वो जल्दी से रिकवर करते है तो भी उनको कम से कम जनवरी तक का समय लग सकता है। आपको बता दे की अभी ऋषब पंत खुद से चल भी नहीं पाते ऐसे में उनको खुद से चलने में लगभग एक हफ्ते लग सकते है ऐसे में उनका क्रिकेट के मैदान पर आना अभी असंभव है उनको पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम सात से आठ महीने लग सकते है। वहीँ अगर बात वर्ल्ड कप की करें तो उसमे अभी मात्र चार महीने बचे है ऐसा में पंत का वर्ल्ड कप का खेलना मुश्किल है।

कैसा है ऋषब पंत का रिकवरी ?

पिछले साल हुए कार एक्सीडेंट की वजह से उनको काफी बुरी तरह से छोटे आयी थी। जिसके वजह से इनके घुटने की सर्जरी भी थी और अभी ऋषब बड़ी तेजी से रिकवरी करते आ रहे है और अगर उनका ये रिकवरी रेट जारी रहा तो हम उनको बड़ी जल्दी ही इंडियन क्रिकेट के साथ वापसी करते देख सकते है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here