ICC fined India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले 5 मैचों के t 20 श्रृंखला की शुरुआत बीते दिनों हुए 3 अगस्त के मैच के साथ शुरू हो गया है, हालाकी भारतीय टीम को इस मुकाबले में कोई खास उपलब्धि हाथ नहीं लगी और भारतीय टीम को पहले ही मैच में वेस्टइंडीज के हाथो 4 रन से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ 5 मैच के सीरीज में वेस्टइंडीज ने एक जीरो से बढ़त भी बना ली है।

पहले मुकाबले में मिले हार के बाद जैसे तैसे भारतीय टीम इस झटके से उभर ही रही थी, तभी उनको दूसरा झटका उस समय लगा जब आईसीसी ने भारतीय टीम को उस गलती की सजा दे डाली जो उनके कप्तान हार्दिक पांड्या से हुई थी, और ये गलती हार्दिक ने उस समय की जिस समय भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी, ऐसे में आपको बता दे की भारतीय टीम को यह झटका लेट ओवर फाइन के तौर पर लगा है, जिसके पीछे का कारण रहा भारतीय टीम के निर्धारित समय से एक ओवर पीछे रहना, और इसी के कारण आईसीसी ने भारतीय टीम के ऊपर पूरे मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

ऐसे में आपको बता दे की भारतीय टीम ही नहीं बल्कि आईसीसी के जुर्माने का चाबुक जीते हुए टीम वेस्टइंडीज पर चला है जो की निर्धारित समय सीमा से 2 ओवर पीछे चल रहे थे, उनके ऊपर आईसीसी ने पूरे मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया है जिसको बहुत जल्द दोनो टीमों को आईसीसी के पास जमा करना पड़ेगा।

दरअसल, आपको बता दे की आईसीसी ने इस कानून में पिछले ही साल संशोधन किया था जिसके बाद अगर कोई टीम निर्धारित समय सीमा से लेट होती है तो उनको दो तरीके से जुर्माना भरना पड़ता है, पहला तरीका तो मैच के दौरान ही इंप्लीमेंट हो जाता है और दूसरे जुर्माने के तौर पर टीमों को आर्थिक तौर पर दंडित किया है, मैदान पर मिलने वाली सजा होती है की जो भी टीम निर्धारित समय से लेट होती है, उनको आखिरी पावरप्ले के दौरान एक अतरिक्त खिलाड़ी को सर्किल के भीतर रखना पड़ता है, ऐसे में उनके गेंदबाजों को अधिक पिटाई लगती है और रन भी अधिक चेस करना पड़ता है।

ऐसे में आपको बता की जब से आईसीसी ने इस कानून में संशोधन किया तब से कई टीमें इसके चपेट में आ चुकी है और कई दफा हमे मैदान पर ऐसा होता नजर आ सकता है, ऐसे में आपको जान कर हैरानी होगी इस पिछले साल कानून में बदलाव की गई थी तब इसके सबसे पहला शिकार भी वेस्टइंडीज की टीम ही हुई थी।

ये भी पढ़े: Rishabh Pant fitness update: जसप्रीत बुमराह के बाद ऋषभ पंत भी हुए फिट, वर्ल्डकप के दौरान आएंगे खेलते नजर

ICC fined India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here