IND VS AUS : W W W W W W W 7 विकेट लेकर सर जाडेजा ने रच दिया इतिहास,बनाये ये बड़े रिकॉर्ड

0
1365

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एक ऐसे मोड़ पर था जहां से ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर सकती थी क्योंकि भारत कंगारुओं के 263 रन से भी 1 रन पीछे रह गया और दूसरे दिन की आखिर में ट्रेविस हेड के तूफान के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन भी बना लिए थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि तीसरे दिन रविंद्र जडेजा उनके साथ कुछ ऐसा करने वाले हैं जैसा उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा जी हां तीसरे दिन जैसे ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्कोर में 4 रन और जोड़े थे तभी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे ट्रेविस हेड को रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन की राह दिखाई और यहां से शुरू हो जाता है ऑस्ट्रेलियाई पारी का पतन.

भले ही पहला विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिया लेकिन कंगारुओं की पारी का खात्मा सर जडेजा ने किया आते ही जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज labushagne को पवेलियन का रास्ता दिखाया इसके बाद अश्विन ने लगातार दो विकेट लिए फिर उसके बाद आता है सर जडेजा का तूफान दोस्तों यहां से जितने भी विकेट थे सबको सर जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया था बता दें उन्होंने पीटर हैंडस्कॉन्ब का विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी कैप्टन नाथन लियोन और मैथ्यू kuhnemann का विकेट लेकर पूरी की पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को महज 113 रन पर ही ऑल आउट कर दिया और कर दिया ऐसा चमत्कार जैसा कंगारू ने उम्मीद ही नहीं की थी.

Image

दोस्तों जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ था तब सबने यही सोचा था कि ऑस्ट्रेलिया के इस मुकाबले में आ गए हैं लेकिन सर जडेजा के चमत्कार के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम की एक न चली बता दे रविंद्र जडेजा ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की उनका कैरियर बेस्ट था 48 रन देकर सात विकेट जो कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लिया था लेकिन अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सामने 42 रन देकर 7 विकेट लिए और यह उनके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है और इसी मुकाबले में उन्होंने 250 विकेट लेने का भी किया इतना ही नहीं दोस्तों जडेजा ने सबसे तेज 2500 रन बनाने का और 250 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here