IND vs AUS: कब, कहां, कैसे देखें भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच, क्या होगी दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन जानें सब कुछ

0
935

IND vs AUS 1st ODI: World Cup 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आ रही है, जहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच का वनडे सीरीज खेला जाएगा। तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर 2023 को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली (Punjab Cricket Association Stadium Pitch Report) में खेला जाएगा।

22 सितंबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का वनडे मैच दोपहर 1:30 में शुरू होगा। वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले होने वाला वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इस सीरीज से दोनों टीमें अपने वर्ल्ड कप की तैयारी को परखेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम ने पहले दो वनडे के लिए अपने सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया है।

इस स्टेडियम के पिच में बल्लेबाजों को काफी अच्छा मदद मिलता है। वनडे क्रिकेट में यहां का एवरेज स्कोर 265 रन का है, जिससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं यहां पर हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है। बल्लेबाज यहां पर टिक कर आसानी से अपना शॉट खेलते हैं। गेंद अच्छी उछाल के साथ बल्ले पर आता है, और इस पिच पर गेंद में कोई खास मूवमेंट देखने को नहीं मिलता है।

तेज गेंदबाजों को पिच पर कोई खास मदद नहीं मिलता है। यहां पर गेंदबाजों की काफी ज्यादा कुटाई होती है, इसलिए यहां पर अक्सर बड़ा स्कोर बनता है। हालांकि गेंद पुराना होने के बाद स्पिनर को कुछ मदद मिलने लगता है। डेथ ओवर में यहां पर गेंदबाजों को विकेट मिलने की ज्यादा संभावना रहती है।

वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा। वहीं, डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकेंगे।वनडे सीरीज के मैच ऑनलाइन आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देख सकते हैं। एप और वेबसाइट पर आप फ्री में तीनों मैच देख सकेंगे। साथ ही इस मैच से जुड़ी खबरें Amarujala.com पर पढ़ सकते हैं।

India Vs Australia 1st ODI Probable Playing 11

India Probable 11: केएल राहुल(विकेटकीपर, कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविन्द्र जड़ेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।

Australia Probable 11: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, सिन एबॉट, एडम जम्पा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here