IND vs AUS: Mohammed Shami की गेंदबाजी से पस्त हुए कंगारु बल्लेबाज, एक के बाद एक बल्लेबाज को दिखाया पवेलियन का रास्ता

0
979

IND vs AUS:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली के मैदान पर पहले वनडे में मेहमानों को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया गया था जहां मोहम्मद शमी का जलवा पूरी दुनिया ने देखा. मिचेल मार्श ने दूसरी बॉल पर चौका मारकर अपना और टीम का खाता खोला था, लेकिन चौथी बॉल पर वह चारों खाने चित हो गए. गुड लेंथ पर डाली गई आउटस्विंग गेंद को पढ़ने में नाकाम रहे मार्श चकमा खा गए, उन्होंने डिफेंड करने का प्रयास किया था, लेकिन गेंद की गति और स्विंग को परख नहीं सके. बॉल टप्पा खाकर आउटस्विंग होती हुई बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप पर खड़े फील्डर शुभमन गिल की ओर गई, जिसे लपकने में टीम इंडिया के ‘प्रिंस’ ने कोई गलती नहीं की. दूसरी छोर पर खड़े डेविड वॉर्नर के पास अपने साथी को पवेलियन लौटते देखने के अलावा और कोई चारा नहीं था.

लेकिन फिर कंगारूओ ने भी वापसी की स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया था डेविड वार्नर ने अर्ध शतक जड़कर पेवेलियन का रास्ता नापा लेकिन स्टीव स्मिथ को रोक पाना किसी के भी बस की बात नहीं हो पा रही थी

जब स्मिथ को रोकने का कोई भी रास्ता नजर नहीं आ रहा था फिर आते हैं मोहम्मद शमी 22 वे ओवर में जब समी को गेंदबाजी दी गई तो तीसरी गेंद पर उन्होंने ऐसा चमत्कार किया कि स्मिथ की तो सिट्टी पिट्टी गुल हो गई वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही समी की गेंद ने उनके बल्ले को बीट करते हुए उनके तीनों विकेट उखाड फेके थे जिनका क्लीन बोल्ड देख कर तो पूरे स्टेडियम में हैरत का माहौल था हर कोई दंग था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खेमें तो दहशत साफ तौर पर देखी जा सकती थी स्टीव स्मिथ भी सिर नीचे करके पवेलियन लौटने पर मजबूर हो गए और शमी ने उनकी बोलती बंद कर ईट का जवाब पत्थर से दिया था

वहीं आस्ट्रेलिया की टीम 32 ओवर में 4 विकेट गवांकर 157 रना बना चुकि हैं पिच पर कैमरन ग्रीन और जोश इंग्लिश बैटिंग कर रहे हैं यह दोनो बल्लेबाज अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहें हैं और अच्छी साझेदारी बनाने की कोशिश में लगे हुए है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here