PAK vs SA: कैसे एक गेंद में बदल गया मैच का पूरा रुख, अंपायर कि गलती से पाकिस्तान विश्वकप से बाहर !

0
501

PAK vs SA: पाकिस्तान ने अफ्रीका के सामने 271 रनों का लक्ष्य रखा था. यह लक्ष्य पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे अफ्रीका को चेज करना इतना आसान नहीं होने वाला था. अफ्रीका की टीम ने 46 ओवर में 263 रनों पर 9 विकेट गवार चुकी थी. और जीत के लिए 24 गेंद में 8 रनों की जरूरत थी. मैदान पर शमसी और केशव महाराज बल्लेबाजी कर रहे थे. अफ्रीका टीम के खेमे में निराशा छाया हुआ था सभी खिलाड़ी हाथों से सर पकड़ कर ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए थे. पाकिस्तान इस मैच में हावी नजर आ रहा था क्योंकि शहीन अफ़रीदी से लेकर हरीश राउफ अपनी कातिलाना गेंदबाजी से अफ्रीका के बल्लेबाजों को डरा रहे थे टीम के लिए 46 वां ओवर फेंकने आए हैरिस राउफ ने ओवर की दो गेंद डॉट फेंक दी बल्लेबाजों पर प्रेशर आने लगा था.

इसी ओवर की अंतिम गेंद का सामना शमसी कर रहे थे. और राउफ बेहद खतरनाक गेंद डाली और उसे गेंद पर शामसी चकमा खा गए गेंद सीधा उनके पैड पर जा लगी. और राऊफ अंपायर से विकेट की अपील करने लगे लेकिन अंपायर ने उसे नॉट आउट करार दिया. जिसके बाद कप्तान बाबर आजम ने रिव्यू लेने का फैसला किया. रिव्यू लेने के बाद यह नजर आ रहा था कि अगर अंपायर शम्सी को आउट देता तो वह मैदान के बाहर चले जाते और इस मैच को पाकिस्तान अपने नाम कर लेता लेकिन अंपायर ने शामसी को नॉट आउट दिया था जिसके कारण वह डिसीजन अंपायर कॉल के लिए चला गया जिसके कारण समसी नॉट आउट हो गए इस डिसीजन के बाद मैच का पूरा रुख बदल गया.

समसी ने केशव केशव महाराज का अंत तक साथ दिया. और केशव ने टीम को 47.2 ओवर में शानदार चौका लगाकर इस रोमांचक मुकाबले में जीत दिला दी .और साउथ अफ्रीका ने अजीत से पूरे क्रिकेट जगत में डंका बजा दिया. वहीं केशव जीत के बाद बेहद खुश हुए. और अलग अंदाज में जश्न मनाया समसी का वह एलबीडब्ल्यू मैच का पूरा रुख बदल दिया और पाकिस्तान को सदमे में डाल दिया बल्कि विश्व कप में सेमी फाइनल के रास्ते को और मुश्किल में डाल दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here