IND vs ENG: अक्षर की घूमती गेंद पर चारों खाने चित हुए जॉनी बैयरस्तो, क्लीन बोल्ड कर उडाए सबके होश, पहले दिन ही इंग्लैंड की हुई हालत खराब

0
228

IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर खेला जा रहा है इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की तरफ से ओपनिंग की शुरुआत करने मैदान पर बैंन डकेट के साथ जैक क्राली उतरे. वही गेंद लेकर भारत की तरफ से पहले ओवर फेंकने जसप्रीत बुमराह आए. हैदराबाद के मैदान पर जसप्रीत बुमराह बेहद खतरनाक अंदाज में गेंदबाजी का नजारा दिखा रहे थे. चार गेंद लगातार फेंकने के बाद बल्लेबाज को बिल्कुल समझ नहीं आ रही थी. लेकिन पांचवीं गेंद पर करवेल ने सिंगल लेकर टीम का खाता खोला इंग्लैंड की टीम एक ओवर में केवल एक रन ही बना सकी.

बेन डकेट और क्रोली मैदान पर टिके हुए थे भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहे थे. दोनों बल्लेबाज टेस्ट मैच में वनडे की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे .भारतीय गेंदबाजों पर टूटकर प्रहार भी कर रहे थे बुमराह से लेकर सिराज हर गेंदबाजों के ओवर में चौके लगाए जा रहे थे. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर अपनी टीम के स्कोर को 5 ओवर में ही 26 रनों तक पहुंचा दिया था. पूरी तरह से मैदान पर सेट हो चुके थे इन दोनों बल्लेबाजों का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा था कप्तान रोहित शर्मा विकेट की तलाश में थे गेंदबाजों से लगातार ओवर कराए जा रहे थे. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर अपनी टीम के स्कोर को 9 ओवर में 41 रनों तक पहुंचा दिया था. बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे हैरान और परेशान होकर रोहित शर्मा गेंद स्पिनरों के हाथों में थमाई रविंद्र जडेजा और अश्विन बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा दिखा रहे थे रोहित शर्मा को रवि चंद्र अश्विन से विकेट लेने की बेहद उम्मीद थी.

और ठीक वही हुआ अश्विन ने टीम के लिए 12वां ओवर फेंकने आए और अपनी चौथी गेंद पर डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. ओपनर बल्लेबाजों की अर्धशतकीय साझेदारी टूट गई भारतीय टीम को पहला विकेट मिल गया. लेकिन क्रोली मैदान पर टिके हुए थे. उनके साथ देने के लिए ऑली पॉप आ गए लेकिन यह ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सके टीम के लिए 15वां ओवर फेंकने आए रविंद्र जडेजा ने अपनी चौथी गेंद पर स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच पकड़वाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. भारतीय टीम को दूसरा विकेट बहुत जल्द मिल गया टीम इंडिया मैच में वापसी करते हुए नजर आने लगी. अब क्रोली का साथ देने के लिए मैदान पर जो रूट आ चुके थे. अपनी टीम की पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन 16वां ओवर फेंकने आए अश्विन ने ओवर की पहली ही गेंद पर क्रोली को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच पकड़वाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. भारतीय टीम को तीसरा विकेट 60 रनों के स्कोर पर मिल गया.

अब इंग्लैंड टीम की पारी को संभालने के लिए दो नए बल्लेबाज मैदान पर मौजूद थे. एक तरफ से जो रूट तो दूसरी तरफ से जानी बेस्टरों दोनों बल्लेबाज बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे .अपनी टीम पारी को संभाल रहे थे और देखते ही देखते दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर अपनी टीम के स्कोर को 26 ओवर में तीन विकेट पर 100 रनों तक पहुंचा दिया था. वहीं अर्धशतकीय पार्टनरशिप की तरफ भी बढ़ रहे थे पहला सेशन खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने 28 ओवर में 108 रन बना लिए थे भारतीय गेंदबाजों ने तीन विकेट चटकाए थे लंच ब्रेक के बाद बैरिस्टो और जो रुट अपनी टीम को बड़े लक्ष्य की तरफ बढाने के लिए उतरे थे लेकिन 33वां ओवर लेकर आए अक्षर पटेल ने चौथी ही गेंद पर अपनी फिरकी का ऐसा कमाल दिखाया कि बैरिस्टो न केवल चारों खाने चित हुए बल्कि अक्षर पटेल ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर उनके तीनों विकेट उखाड़ फेके.

उनकी उस लाजवाब गेंद की बदौलत टीम इंडिया को चौथी सफलता हासिल हुई जहां उसे गेंद ने तो बेयरस्टो से लेकर पूरे इंग्लैंड खेमे के होश उड़ा दिए थे. उसके बाद गुस्से में अक्षर पटेल का सेलिब्रेशन तो देखते ही बनता था. सच में उनकी एक गेंद ने इंग्लैंड खेमे में खोफ का मंजर पैदा कर दिया था. इंग्लैड की टीम 53 ओवर में 7 विकेट गवाकर 174 रन बना चुकि थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here