“बाबर एक कप्तानी मटेरियल नहीं है”,ज़िम्बाब्वे से हार पर बौखलाए पाक दिग्गज,देखिये किसने क्या कहा?

0
1947

T20 वर्ल्ड कप 2022 से एक नाटकीय अंदाज में टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी हो चुकी है पाकिस्तान क्रिकेट टीम, जिसके बाद पूरे क्रिकेट जगत में बन गया है पाकिस्तान का मज़ाक, अपने दूसरे आर्च rivals जिंबाब्वे के हाथो हार कर अपने ही लोगों में हसी उड़वा चुकी babar एंड कंपनी को उनके देश के पूर्व दिग्गजों ने लगा दी है लताड़ और इस बड़े उलटफेर के बाद पूरे पाकिस्तान में पसर गया है मातम का माहौल… तो आइये दोस्तों इस वीडियो में जानते हैं जिंबाब्वे से एक शर्मनाक हार के बाद लगभग लगभग वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वसीम अकरम से लेकर शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी, वकार यूनिस से लेकर शोएब मलिक ने किस तरह से लगाई है क्लास यह सब जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट…

बीते दिन T20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला जहां ग्रुप 2 में पाकिस्तान को लगातार दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और इस बार जिंबाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 1 रन से हराकर उन्हें लगभग लगभग टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया… इस मुकाबले से पहले हर तरफ मजाक मजाक में यह बात कही जा रही थी कि पाकिस्तान और जिंबाब्वे की अपनी ही एक rivalry रहती है, पर जिंबाब्वे पाकिस्तान को हराकर इतना बड़ा उलटफेर करेगा यह शायद ही किसी ने सोचा था.. पर पर्थ के optus स्टेडियम में यह भी देखने को मिल गया.. मात्र 131 रनों का पीछा करने में भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी चोक कर गई और 20 ओवर में 129 रनों पर ही उनकी पारी रुक गई.. जिसके चलते Zimbabwe ने आखिरी गेंद पर रोमांचक तरीके से 1 रन से मुकाबला जीत इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर कर गई और पाकिस्तान को सीधे घर का रास्ता भी दिखाया…

ऐसे में इस शर्मनाक हार का सामना करने के बाद विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम मजाक का पात्र बनाकर रह गई, हर किसी ने उनके इस हार पर मजे लेने शुरू कर दिए… तो वही पाकिस्तानी आवाम में अलग ही मातम पसर गया.. उनके कई पूर्व और दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी ही टीम को झाड़ना शुरू कर दिया और टूटे हुए दिल से पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने Babar Azam एंड कंपनी की इस नाकामी पर पूरी टीम को आड़े हाथ लिया…

जहां पाकिस्तान टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने इस हार के बाद ट्वीट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया… और उन्होंने इस नतीजे को upset का नाम ना देने की बात कही.. शाहिद अफरीदी ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा मैं इस रिजल्ट को अपसेट नहीं मानता अगर आपने मुकाबला देखा है तो आप जानते हैं कि जिंबाब्वे इस मुकाबले में पहली गेंद से ही डोमिनेट कर रही थी उन्होंने दिखाया कि बल्लेबाजी पिच पर कैसे कम score को defend किया जाता है.. जिंबाब्वे क्रिकेट को इस जीत पर बधाई यह आपका जुनून और आपकी कड़ी मेहनत को दिखाता है…

वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान टीम की धज्जियां उड़ा कर रख दी.. अख्तर ने पूरी टीम मैनेजमेंट और पीसीबी पर सवाल खड़े करते हुए कहा की मैं यह बात बार-बार कह रहा था कि जो हमारे अपने ओपनर और मिडिल ऑर्डर है उनमें यह सहूलियत नहीं है कि हम कंसिस्टेंटली मुकाबले जीत सके और इस तरह के वर्ल्ड टूर्नामेंट में success हासिल कर सके.. बाबर आजम एक कप्तानी मटेरियल नहीं है और बार-बार उन्हीं गलतियों को दोहरा रहे हैं.. ऐसे में मैनेजमेंट और पीसीबी को अब इसपर सोचना चाहिए या फिर खुद इस हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए..

इसके अलावा पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने अपनी टीम की हार पर भड़कते हुए कहा की इस मुकाबले में पाकिस्तान के पास ना कोई प्लानिंग नजर आई और काफी ऑर्डिनरी क्रिकेट का प्रदर्शन हमारी टीम ने किया.. और जिस तरह की क्रिकेट पाकिस्तान ने खेली है वह काफी दिल तोड़ने वाला रहा, मुझे समझ नहीं आता कि क्या पाकिस्तान ओवरकॉन्फिडेंट था या फिर अंडरकुक्ड था या फिर कोई और मसला था…

जबकि पाकिस्तान टीम के पूर्व बल्लेबाज शोएब मलिक ने पाकिस्तान की हार पर कहा कि हमारी टॉप ऑर्डर का खराब प्रदर्शन इस मुकाबले में टीम को ले डूबा, हालाँकि यह उनका गेम था और दोनों ऐसे ही खेलते आ रहे हैं लेकिन इस मुकाबले में मुझे ऐसा लगता है कि कहीं ना कहीं दोनों ही बल्लेबाज डबल माइंड में थे, और वो दबाव को झेल नहीं पाए…

Waise दोस्तों आपको बता दें इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए वापसी की राह काफी मुश्किल हो चुकी है क्योंकि यहां से उन्हें अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने होंगे और बाकी नतीजों को भी अपने हक में आने की दुआ करनी होगी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here