IND vs ENG 2nd Test : देखिए कैसे कैच छोड़ने के बाद रोहित ने रचा मास्टर प्लान, फिर अपने ही लाजवाब कैच से तोड़ी अंग्रेजो की कमर !

0
346

IND vs ENG 2nd Test : चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 323 रनों की दरकार थी शुरू में उतरते ही क्रोली के साथ मिलकर रेहान अहमद ने आक्रामक बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी उसका नतीजा हुआ कि देखते ही देखते इंग्लैंड का लक्ष्य केवल 300 रनो का रहे गया अब भारतीय टीम की हालत खराब लग रही थी. आखिर हो भी क्यों ना चौथे दिन इंग्लैंड जीत का सपना सजाकर उतरी थी लेकिन तभी रोहित ने अक्षत पटेल को समझाया उनसे बातचीत की और फिर ऐसा मास्टर प्लान तैयार किया जिसने तो पूरे मैच का पांसा ही पलट दिया .

कप्तान रोहित की बात मानकर अक्षर पटेल ने भी उसी हिसाब से गेंदबाजी की जैसा रोहित ने कहा था और उसका नतीजा यह हुआ कि पांचवी ही गेंद पर अक्षर पटेल ने ईट का जवाब पत्थर से देते हुए रेहान अहमद को अपने जाल में फंसा लिया अक्षर ने अपनी जादुई फिरकी से अहमद को एलबीडब्ल्यू किया अंपायर की उंगली खड़ी हो गई और टीम इंडिया को दिन की पहली सफलता हासिल हो गई थी जहां रेहान अहमद 23 रन बना कर वापस लौटे इसके बाद तो गेंदबाज से लेकर रोहित की खुशी का ठिकाना नहीं था.

तो यह तो केवल तूफान के पहले की शांति थी अब तो रोहित ने इंग्लैंड की कब्र खोदने का मन बना लिया था अक्षर के बाद उन्होंने रुख किया रवि चंदन अश्विन था और आते ही इस गेंदबाज ने भी कप्तान रोहित के बिछाए मास्टर प्लान के तहत ऐसी गेंद फेंकी जिसके सामने तो ओली पॉप भी टिक नहीं पाए यह बल्लेबाज भी अश्विन के सामने केवल 23 रन बनाकर चलता बना और टीम इंडिया ने केवल 132 रनों पर ही इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को ढेर कर दिया था जहां रोहित ने अपने दोनों स्प्रिन गेंदबाजों का इस्तेमाल करते हुए इंग्लैंड की हार की कहानी लिख दी थी इसी कारण तो उनकी तुलना महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की जाती है जहां उन्होंने अपनी दिमागी चाल से इस मुकाबले को पूरी तरीके से टीम इंडिया के हित में ला खड़ा किया था.

यहां तक की अश्विन ने तो जो रुट का भी बहुत जल्द शिकार कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी नतीजा हुआ की 154 रनों पर इंग्लैंड ने चार विकेट गवा दिए और टीम इंडिया इस मुकाबले को आसानी से जीतने की तरफ बढ चली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here