IND vs ENG 2nd Test : कुलदीप ने की कप्तान से रिव्यू की मांग, देखिए बदले में कैसे रोहित ने लगा दी जमकर फटकार

0
37

IND vs ENG 2nd Test : विशाखापट्टनम के मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच में 3 दिन बीत गए थे लेकिन अंग्रेज अभी भी टीम इंडिया के सामने स्ट्रगल कर रहे थे पहले तीन दिनों में ही उनकी हार लगभग सुनिश्चित हो चुकी थी आखिर हो भी क्यों ना गिल के शतक की बदौलत चौथी पारी में इंग्लैंड को 399 रनों का लक्ष्य मिला था जो आज तक इतिहास में कभी चेस नहीं हुआ यानी कि इंग्लैंड को एक ऐतिहासिक करिश्मा कर दिखाना था वह भी भारत के लीथल गेंदबाजी अटैक के सामने

दूसरी तरफ खड़े थे कप्तान रोहित शर्मा जो इंग्लैंड को किसी भी कीमत पर जीत हासिल करते नहीं देना चाहते थे इसीलिए उन्होंने पहला ही ओवर पिछली पारी के हीरो जसप्रीत बुमराह के हाथों में थमा दिया आखिर बुमराह तो ऐसे ही थोड़ी ना रोहित का ब्रहास्त्र कहलाते हे पहले ही गेंद से उन्होंने गेंदे नहीं बल्कि आग के ऐसे गोले बरसाना शुरू किया जिन्हें छु पाना भी क्रोली और डकैत के बस की बात नहीं थी इसी दरमियान ओवर की पांचवीं गेंद पर एक बार फिर क्रोली हक्का-बक्का रह गए गेंद सीधा विकेटकीपर भरत के हाथों में गई और गेंदबाज से लेकर कीपर और पूरी टीम इंडिया ने विकेट के लिए जोरों से अपील की

हालांकि अंपायर भी लगता है इंग्लैंड का साथ देने के लिए आए थे उन्होंने तो टीम इंडिया की एक न सुनी, बुमराह चीखते रहे चिल्लाते रहे लेकिन अंपायर तो आउट देने को तैयार ही नहीं थे हालांकि टीम इंडिया के पास रिव्यू लेने का मौका था बुमराह और भरत दौड़ते हुए रोहित के पास आते हैं और उनसे रिव्यू लेने न लेने की बहस बाजी करने लगते हैं हालांकि तभी वहां पर पहुंच जाते हैं कुलदीप यादव,रोहित और कुलदीप का रिश्ता तो कुछ खास ही है कुलदीप यादव तो रोहित शर्मा से लड़ ही पडते हैं कुलदीप का कहना था कि बल्लेबाज के बैट का ऐज लगा है बैटर आउट है आप रिव्यू ले लो

हालांकि बुमराह और भरत की बात सुनकर रोहित ने फिर रिव्यू लेने का फैसला नहीं किया,समय बीतता जा रहा था कुलदीप जिद पर आ गए कि आप रिव्यू ले लीजिए मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि बल्लेबाज आउट है हालांकि रोहित को कुलदीप से ज्यादा बुमराह पर भरोसा था और उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला नहीं किया इसके बाद तो निराश मन से कुलदीप अपनी फील्डिंग पोजिशन पर लौट गए सभी को लगने लगा कि रोहित ने कुलदीप के साथ बदतमीजी की और उन्हें डांट कर भगा दिया उनके बीच विवाद हो गया

लेकिन दोस्तों माजरा तो कुछ और ही था जब थोड़ी देर बाद ही स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर उस रिव्यू का रिप्ले दिखाया गया तो बल्लेबाज का एज लगना तो दूर गेंद तो बैट के आसपास भी नहीं थी यह देखकर तो कुलदीप यादव भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए वह तो अपना मुंह छुपाने लगे थे वही रोहित शर्मा ने अपनी जगह पर खड़े होकर ही कुलदीप यादव को इशारा करते हुए कहा कि देख बड़ी स्क्रीन पर और वह ठहाके लगाकर हंसने लगे, सच में जिस अंदाज में रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को चिढ़ाते हुए उन्हें उस रिप्ले को देखने पर मजबूर किया वह तो देखते ही बनता था रोहित ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह हमेशा सही होते हैं कुलदीप को अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने रोहित शर्मा से माफी भी मांग ली

इन दोनों के खिलाड़ियों के बीच हुआ यह खूबसूरत लम्हा को सभी को खूब पसंद आए जब रोहित ने कुलदीप को चिढ़ाया तब तो वहां मौजूद हर एक खिलाड़ी हंसने लगा था सभी के चेहरे पर मुस्कान थी जहां यह लम्हा इस वक्त बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है और रोहित ने फैंस को एक और मोमेंट सेलिब्रेट करने को दे दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here