IND vs ENG 2nd Test : देखें कैसे 6 विकेट लेकर बुमराह ने रचा इतिहार, तोड़ दी अंग्रेजों की कमर

0
942

IND vs ENG 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम के मैदान पर दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा था. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कहीं ना कहीं यह फैसला भारतीय टीम के पक्ष में नहीं रहा. क्योंकि टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बहुत जल्द पवेलियन लौट गए. लेकिन भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच का पूरा रुख पलट दिया.

जायसवाल ने कई चौके छक्के लगाकर पहले तो उन्होंने अपना तूफानी शतक ठोका उसके बाद भी इनका बल्ला रुकने का नाम नहीं लिया. इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए दोहरा शतक ठोक भारतीय टीम को 112 ओवर में 396 रनों तक पहुंचा दिया. और इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा ट्रायल स्कोर रख दिया.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. भारतीय गेंदबाजों को शुरुआत में जमकर धोया. लेकिन जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के एक भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं सके. बुमराह ने इस मैच में एक नहीं दो नहीं बल्कि कुल 6 विकेट लेकर इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी. बुमराह ने सबसे पहले जो रूट को पवेलियन का रास्ता दिखाया और फिर ओली पाप को खतरनाक क्लीन बोर्ड कर चलता किया.

इसके बाद भी यह नहीं रुके जॉनी बेस्टरो से लेकर कप्तान बेन स्ट्रोक्स और फिर टॉम हार्डली को पवेलियन का रास्ता दिखाकर इंग्लैंड टीम को बिखेर दिया. और बुमराह ने 14 ओवर फेक कर 42 रन देते हुए 5 विकेट झटके और साथ ही उन्होंने पांच मेडन ओवर फेका. बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी देखकर तो यही लग रहा है इंग्लैंड टीम आसानी से इस मैच में हार जाएगी. बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी को देखते हुए पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया यहां तक की भारतीय खेमा खुशी से झूम उठा स्टेडियम में बैठे दर्शक भी बुमराह के लिए खड़े होकर तालियां बजाने लगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here