IND vs ENG 3rd Test: जानिए कैसे रोहित शर्मा ने शतक जड़ बना दिया कभी ना टूटने वाला रिकॉर्ड

0
218

IND vs ENG 3rd Test: पिछले दो टेस्ट मैचो में रोहित का बल्ला कुछ खास नहीं बोला इसके बाद तो इंग्लिश टीम उन्हें हल्के में लेने लगी थी लेकिन कहते हैं ना जब रोहित का बल्ला चलता है तब वह बड़ी से बड़ी टीमों को अपने सामने घुटनों पर ला देते हैं आज वही ऐतिहासिक दिन था जब रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से वह कर दिखाया जिसके बाद तो एक बार फिर पूरी दुनिया हिटमैन के आगे सजदा करने को मजबूर हो गई.

जी हां टॉस जीत कर रोहित ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो पहले उन पर ही भारी पड़ा केवल 33 रनों पर हमने गिल और यशस्वी जैसे तीन बल्लेबाजों को खो दिया था हम मुसीबत में थे इंग्लैंड का घमंड तो सिर चढ़कर बोल रहा था लेकिन यहां से शुरू हुआ हिटमैन का तूफान इसके आगे इंग्लिश टीम सुखे टिंनको की तरह हवा हो गई.

अपने बेस्ट फ्रेंड सर रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर उन्होंने ऐसी जुझारू बल्लेबाजी करनी शुरू की कि पहले 50 तो फिर देखते ही देखते 100 रनों से अधिक की साझेदारी को अंजाम दे दिया भारतीय टीम को अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से पहले 150 तो फिर 200 रनों के पास पहुंचा कर खुद केवल 71 गेंद पर अर्धशतक ठोका तो फिर चौके छोड़कर सीधा छकको से डील करते हुए ऐसा कोहराम मचाया की देखते ही देखते हुए अपने शतक के बेहद करीब थे.

और आखिरकार दो सेशन तक संघर्ष करने के बाद दिन के आखिरी सेशन में वह खूबसूरत मौका आया जब रोहित शर्मा ने दो रन दौड़कर केवल 156 गेंद पर अपना ऐतिहासिक शतक ठोक दिया इसी के साथ न जाने कितने ही बड़े-बड़े रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने अपने नाम किए इस दरमियान उन्होंने 11 चौके तो वहीं दो तूफानी छक्के भी लगाए थे इसके बाद भी रोहित का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा था लगातार चौके छक्के लगाए जा रहे थे लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित अपना विकेट 63.3 ओवर में मार्क वुड को दे बैठे रोहित 131 रन बनाकर पवेलियम लौट गए इस पारी में उन्होने 3 छक्के और 14 छक्के जड़े साथ टीम इंडिया को मजबूत स्थिती में ला खड़ा कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here