IND vs ENG 3rd Test: देखिए कैसे जायसवाल ने बैज बाल को धोया, T20 के अंदाज में शतक ठोक कर रचा इतिहास

0
2147

IND vs ENG 3rd Test: राजकोट के मैदान पर इंग्लैंड की पूरी पारी टीम इंडिया के 445 रनों के जवाब में जरूर केवल 319 रनों पर सिमट गई टीम इंडिया ने 126 रनों की विशालकाय लीड भी हासिल की थी लेकिन जब तीसरी पारी में टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी तब इंग्लिश टीम को रोहित शर्मा के रूप में एक सबसे बड़ी विकेट हासिल हुई थी इसके बाद तो अंग्रेजों की खुशी देखने लायक थी उन्हें लगा था कि अब तो टीम इंडिया को समेटने में ज्यादा देर नहीं लगेगी क्योंकि भारतीय बल्लेबाजी क्रम रोहित के अलावा अनुभवहीन था

ऐसे में युवा यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अंग्रेजों के होश उड़ा डालें इस मुंबई कर ने केवल 68 गेंद में ही T20 के अंदाज में अर्ध शतक ठोक दिया था जिमी एंडरसन से लेकर टॉम हार्टली की उन्होंने धज्जिया उड़ा दी थी इंग्लैंड के सबसे बड़े गेंदबाज को भी उन्होंने नहीं बक्शा एंडरसन के ओवर में एक के बाद एक छक्के के बाद चौके बरसाते हुए वह 49 रनों के स्कोर तक पहुंचे थे तो अगला ही ओवर लेकर आए टॉम हार्टले के ओवर की आखिरी दो गेंद पर यशस्वी ने एक के बाद एक दो तूफानी छक्के लगाकर कर ना केवल अपना तूफानी अर्धशतक पूरा किया बल्कि इंग्लैंड खेमे में हाहाकार मचा दिया था अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके तो वहीं तीन गगन चुंबी छक्के लगाए थे जिस पर पूरा स्टेडियम तालियो से गूंज उठा रोहित से लेकर हर किसी ने उनके सम्मान में जो किया वह काबिले तारीफ था

इस खिलाड़ी ने तो इंग्लिश गेंदबाजों को कहीं का नहीं छोड़ा था इंग्लैंड के अनुभव से भरे पेस और स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट को उन्होंने पल भर में निस्टे नाबूद कर दिया था इंग्लिश खेमा तो हैरानी भरी नजरों से केवल इस बल्लेबाजी से डर सहमा नजर आ रहा था पूरा हिंदुस्तान खुशी से झूम रहा था क्योंकि इस युवा खिलाड़ी ने पूरी मुस्तैदी से बल्लेबाजी करते हुए न केवल टीम इंडिया को 150 रनो के पार पहुंचाया शुभ मन गिल के साथ मिलकर 100 रनों से भी अधिक की साझेदारी को अंजाम दिया बल्कि इस मुकाबले में टीम इंडिया को 250 रनों से भी अधिक की लीड दिलवा दी थी

उसके बाद भी रुकना क्या होता है वह तो उन्होंने सीखा ही नहीं वैसे तो वह बल्लेबाजी सफेद जर्सी में कर रहे थे लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनके सिर पर खून सवार है क्योंकि वह T20 के अंदाज में रॉकेट की रफ्तार से भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे थे अपने इस भयंकर पारी के दौरान उन्होंने 14 से भी अधिक चौके छक्के बरसा दिए थे और तभी वह खूबसूरत लम्हा आया जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था एक बार फिर इस खिलाड़ी ने पिछले टेस्ट मैच की तरह ही अपना तूफानी शतक पूरा कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया था

जयसवाल ने इस शतक के लिए 122 गेंदो का सामना किया साथ ही उन्होने इस पारी में 5 गगनचुंबी छक्के और 9 चौके जड़कर अपना शतक ठोक दिया और टीम इंडिया को मजबूत स्थिती में ला दिया. भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने बहुत बड़ी बढ़त हासिल कर ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here