IND VS NZ : जो काम रोहित न कर पाए उसे पंड्या ने कर दिखाया,भारत ने न्यूजीलैंड को उसी के धरती पर किया सूपड़ा साफ

0
2180

न्यू एरा में नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या की शानदार कप्तानी से यंगिस्तान ने न्यूजीलैंड में मचाया है धमाल जहां पर टीम इंडिया ने मेजबानों को उन्हीं के घर में किया है चारों खाने चित.. कप्तान पंड्या (Hardik Pandya) ने इसी के साथ किया है जीत के साथ सफर का शानदार आगाज.. नेपियर में भले ही बारिश ने विलन बनने का भरसक प्रयास किया यंगिस्तान ने मुकाबले को ड्रॉ करवा कर सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया तो आइए आपको बताते हैं कैसे हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास और न्यूजीलैंड का किया उन्हीं के घर में सूपड़ा साफ.

वर्ल्ड कप के सदमे के बाद एक नई टीम से जो उम्मीदें लगाए जा रहे थे उससे एक कदम आगे बढ़कर सभी ने कमाल किया है हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में जाकर T20 सीरीज को 1-0 से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल कर ली है.. हालांकि पूरे श्रंखला में बारिश ने काफी विलेन का रोल प्ले किया पहला मुकाबला पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया दूसरे में भी बारिश ने अपनी खलल जरूर डाली लेकिन हार्दिक पांड्या की टीम को मुकाबला जीतने से नहीं रोक सके दूसरे ही मुकाबले में कप्तान पांड्या ने ग्राउंड पर अपनी शानदार कप्तानी और बेहतरीन रणनीति दिखाकर एक शानदार लीडर होने का प्रमाण दिया था.

दीपक हुड्डा से गेंदबाजी करवाना हार्दिक का मास्टरस्ट्रोक था तो वही यूज़वेंद्र चहल की वापसी करवाई.. और ज्यादातर फैसले टीम इंडिया और हार्दिक पांड्या के हक में रहे वहीं पर नेपियर में खेला गया तीसरा मुकाबला भी टीम इंडिया ने शानदार तरीके से खत्म किया जहां शुरुआत में टॉस हार कर पहले गेंदबाजी करने के बाद अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने गेंद से कमाल दिखाते हुए न्यूजीलैंड के आठ बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी और एक समय Conway और फिलिप्स की साझेदारी के चलते न्यूजीलैंड 180 से 190 की तरफ बढ़ रहा था.

वह मात्र 160 रनों पर ढेर हो गया हालांकि 161 के लक्ष्य का बचाव करते हुए न्यूजीलैंड ने भी ऋषभ पंत ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सस्ते में समेट कर टीम इंडिया पर दबाव बढ़ा दिया था लेकिन वहां एक बार फिर हार्दिक पांड्या ने एक कप्तानी वाली पारी खेल ना केवल टीम को संकट से निकाला बल्कि जब बीच मुकाबले में बारिश में रुकावट पैदा की वहां पर हार्दिक पांड्या की सूझबूझ ने यह सुनिश्चित किया कि भारत इस मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के स्कोर से ज्यादा पीछे ना रह जाए.

18 गेंदों में 30 रन की कप्तानी पारी के चलते भारत ने 9 ओवरों में 75 रन बना दिए थे जो डीएलएसएस स्कोर के बराबर था और इसी वजह से मुकाबला टाई पर खत्म हुआ जिसके चलते हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर में 1-0 से सीरीज हराकर एक विजई आगाज किया है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here