IND VS SL : 98 % हार चूका था भारत फिर हार्दिक के फैसले और अक्सर के चमत्कार से जीता भारत

0
1888

भारत और श्रीलंका के बीच एक सांसे रोक देने वाला मैच खेला गया मैच में जब सिक्का उछला तब गिरा श्रीलंकाई कैप्टन के पक्ष में और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा जिसमें लाजवाब बल्लेबाजी की दीपक हुड्डा ने जिन्होंने 23 गेंदों में ताबड़तोड़ 41 रन बनाए यही नहीं अक्षर पटेल ने भी उनका बखूबी साथ निभाया उन्होंने 20 गेंदों में 31 रन बनाए थे कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 29 रन की पारी खेली इन तीनों बल्लेबाजों की बदौलत भारत एक अच्छे लक्ष्य तक पहुंच पाया अब बारी थी 163 रनों की दोस्तों T20 में 163 आसानी से चेज कर लिए जाते हैं और टीम इंडिया की गेंदबाजी भी काफी अनुभवहीन थी जहां अर्शदीप सिंह भी इस मुकाबले में बीमार होने के कारण नहीं खेल पाए.

लेकिन फिर भी मुकाबला अंतिम ओवर तक पहुंचा शिवम मावी ने 4 ओवर में 22 रन देकर मैच भारत के पक्ष में जरूर ला दिया था लेकिन श्रीलंका ने वापसी की उनके कैप्टन दसून सनाका ने शानदार 45 रन बनाए और हंस रंगा ने 21 रन की पारी खेली लेकिन मैच पलटा करुणारत्ने मुकाबला आखिरी ओवर तक आ चुका था हार्दिक पांड्या के पास तीन विकल्प थे कि वह गेंद यूज़वेंद्र चहल को देते या फिर खुद गेंदबाज़ी करने आते और अंतिम में उनके पास विकल्प था अक्षर पटेल का और उन्होंने धोनी की याद दिलाते हुए पटेल के हाथ में गेंद थमा दी किसी को भरोसा नहीं हो पाया कि हार्दिक ने यह क्या किया लेकिन अक्षर पटेल और हार्दिक को एक दूसरे पर काफी भरोसा था दोनों गुजरातियों ने भारत को जीत दिलाने की मांग ली थी.

आखिरी ओवर में गेंद डालने आए अक्षर पटेल ने पहली ही गेंद वाइड फेंक दी लेकिन दूसरी गेंद पर वापसी करते हुए केवल 1 रन दिया और अगली गेंद पर एक भी रन बनने नहीं दिया लेकिन तीसरी गेंद पर करुणारत्ने ने शानदार छक्का लगाया प्रशंसकों की सांसे ऊपर नीचे होने लगी कि सब यह सोच रहे थे कि मुकाबला किसके पक्ष में जाएगा श्रीलंका का पलड़ा भारी नजर आ रहा था लेकिन फिर पटेल ने शानदार वापसी की और अगली 3 गेंदों पर 2 रन आउट करते हुए टीम इंडिया को 2 रन की एक रोमांचक जीत दिला दी और हार्दिक के फैसले को सही साबित किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here