IPL 2023: रोहित ने पेश की मिसाल, आईपीएल से पहले देश को रखा आगे, MI को लगा तगड़ा झटका

0
2027

आईपीएल के चंद घंटों पहले मुंबई को लगा करारा झटका. रोहित शर्मा करेंगे मुकाबलों को मिस. उनकी जगह इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया जा सकता है मुंबई का कप्तान.

क्रिकेट के महोत्सव आईपीएल (IPL) का इंतजार मात्र चंद घंटों में समाप्त होने वाला है. सभी 10 फ्रेंचाइजी दुनिया की सबसे मुश्किल लीग मे आईपीएल ट्रॉफी की रेश करने के लिए तैयार है. इस दौड़ में मुंबई अब बहुत पीछे छूटती हुई दिख रही है. मुंबई को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरे आईपीएल में उपलब्ध नहीं रह पाएंगे.

मुंबई इंडियंस का पिछला सीजन इतना अच्छा नहीं गया था. खुद कप्तान रोहित का बल्ला भी खामोश था. मुंबई इंडियंस पिछले सीजन की अंक तालिका में 10 वें स्थान पर रही थी. वो पहली टीम भी थी जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई. मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में गिना जाता है. उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को 5 बार अपने नाम किया है.

 

मुंबई को लगा है झटका

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा आगामी IPL सत्र के कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं. इसका कारण बीसीसीआई द्वारा जारी गाइडलाइन को बताया जा रहा है. बीसीसीआई चाहती है कि वह अपने वर्कलोड को सही तरह से संभाल पाए. इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसके लिए सभी भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से फिट होने चाहिए.

यही नहीं IPL 2023 के खत्म होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भी खेला जाएगा. रोहित पिछले काफी समय से भारत के लिए लगातार मुकाबले खेल रहे हैं और खुद है रोहित को भी लगता है कि अब उन्हें थोड़े आराम की भी बेहद जरूरत है.

 

सूर्या बन सकते हैं कप्तान

इन्हीं रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा की अनुपलब्धता में मुंबई इंडियंस की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा खुद यह चुनेंगे कि उन्हें किन मुकाबलों को मिस करना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here