NZ VS SL : फिलिप्स और बोल्ट ने किया चमत्कार,श्रीलंका की हार से पॉइंट्स टेबल में मचा बवाल,जानिए भारत को कैसे हुआ फायदा?

0
2166

आईसीसी events में जारी है न्यूज़ीलैंड का बोलबाला, पहले defending चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल इसके बाद श्रीलंका का किया शिकार, और दो बड़ी जीत के साथ ही कीवियों ने टी20 वर्ल्ड कप में मचाया है धमाल, जिसके चलते जहां अब केन एंड कंपनी ने एकबार फिर वर्ल्ड टूर्नामेंट के knockouts में पहुचने पर बढ़ा दिया है एक बड़ा कदम वही इस नतीजे ने बढ़ा दिया दूसरी टीमों के लिए मुश्किलें… तो न्यूजीलैंड की जीत से किस तरह T20 वर्ल्ड कप के प्वाइंट टेबल में मच गया है उथल-पुथल, और अब किस तरह से बदल गया है पूरा समीकरण यह सब जानने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट…

आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का बेहतर करना, यह एक कभी न मिटने वाली कहानी बन गई है… फॉर्मेट चाहे कोई भी हो ब्लैककैप्स हमेशा से ही यहां पर consistent रहे हैं… पर इसबार क्योंकि T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना था और पिछले 11 सालों से न्यूजीलैंड ने वहां पर कोई मुकाबला नहीं जीता था ऐसे में कईयों को उनके क्वालीफाई करने पर संदेह था पर इस खराब रिकॉर्ड को भी दरकिनार करते हुए केन एंड कंपनी ने कई लोगों की भविष्यवाणी को गलत साबित ठहरा दिया है.. इस टीम ने पहले ही मैच में वर्ल्ड चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर ऑस्ट्रेलिया में ना जीतने का रिकॉर्ड तोड़ा और इसके बाद एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बावजूद तीसरे मैच में श्रीलंका को बुरी तरह से हराकर कीवियों ने अपने सेमीफाइनल में पहुचने की उम्मीदों को पँख दे दिया है… दूसरी तरफ एक बड़ी हार का सामना करने के बाद श्रीलंका के लिए यह टूर्नामेंट लगभग लगभग समाप्त हो चुका है…

इस मुकाबले से पहले तो वैसे भी न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप वन को डोमिनेंट की हुई थी, ऐसे में एक और बड़ी जीत के बाद न्यूजीलैंड ने अब नंबर एक पर अपनी पोजीशन और भी ज्यादा मजबूत कर लिए तीन मुकाबलों में दो जीत और एक मुकाबला बेनतीजा रहने के बाद 5 अंकों के साथ न्यूजीलैंड ने एक कदम यहां से सेमीफाइनल की ओर बढ़ा दिए हैं..और यहां से अपने बचे हुए दोनों मुकाबलों में से एक मुकाबला जीतकर भी ब्लैककैप्स एक अच्छे नेट रन रेट के साथ बड़े आराम से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे… वही फिलहाल इंग्लैंड तीन मुकाबलों के बाद 3 अंकों के साथ टेबल में दूसरे पोजीशन पर बनी हुई है लेकिन उनके लिए अब अपने बचे हुए दोनों मुकाबले नॉकआउट बन चुके हैं.. जबकि आयरलैंड की टीम अभी के लिए टेबल में तीसरे पायदान पर है लेकिन इसमें अभी काफी फिर बदल देखने को मिल सकती है..

Jabki फिलहाल ऑस्ट्रेलिया इस टेबल में चौथे पर है लेकिन उनके लिए अफगानिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ बचे हुए दोनों मुकाबलों में टेबल में ऊपर आने का सुनहरा मौका रहेगा.. वही पर सिडनी में न्यूजीलैंड से हार कर श्रीलंका का सफर भी लगभग इस टूर्नामेंट में खत्म हो चुका है.. तीन मुकाबलों में केवल एक जीत और दो हार के बाद श्रीलंका 2 अंकों के साथ  है और उनके लिए यहां से वापसी करना लगभग नामुमकिन हो चुका है.. जबकि इस ग्रुप में सबसे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है अपने तीन में से दो मुकाबले बिना खेले ही अफगानियों का सफर वर्ल्ड कप में थम गया है..

दूसरी तरफ इधर ग्रुप टू में फिलहाल टीम इंडिया अपने पहले दोनों मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है वहीं पर दो मुकाबलों में 3 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे पर मौजूद है हालाकी कल पर्थ में इन दोनों टीमों की भिड़ंत के बाद इस ग्रुप से क्वालीफाई करने वाली टीमों की तस्वीर साफ हो सकती है.. अगर भारत साउथ अफ्रीका को हरा देता है तो भारत इस ग्रुप से भारत सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान लगभग पक्का कर लेगा और इससे पाकिस्तान को भी इस टूर्नामेंट में संजीवनी मिल जाएगी… और कहीं साउथ अफ्रीका ने मुकाबला जीता तो पाकिस्तान का सफर इस वर्ल्ड कप में खत्म हो जाएगा..

वही जिंबाब्वे की टीम भी सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए अच्छी स्थिति में है.. उनके दो मुकाबलों में 3 अंक हैं और अगर जिंबॉब्वे बांग्लादेश और नीदरलैंड्स को हराने में कामयाब हो जाती है फिर 7 अंकों के साथ वह भी टॉप चार में पहुंचने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं… वही पर दो मुकाबलों में 2 अंकों के साथ बांग्लादेश चौथे पर खड़ी है.. और उनके लिए यहां से अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए कल जिंबाब्वे से मुकाबला जीतना होगा, और उधर पाकिस्तान जिसने अब तक अपना खाता नहीं खोला है वह भी कल बांग्लादेश और भारत दोनों ही टीमों की जीत की दुआएं कर रहा होगा.. वहीं पर नीदरलैंड्स इस ग्रुप में आखरी पर मौजूद है और उनका सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो चुका है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here