Rahul Dravid: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हार के बाद पहले आये रोहित शर्मा के बयान के बाद अब टीम के कोच Rahul Dravid का भी बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने न सिर्फ अपनी गलती मानी है बल्कि टीम के बड़े खिलाड़ियों को लेकर भी कुछ ऐसा कहा है जिसको सुनकर अब यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या भारतीय टीम से जैसे एक समय त्रिमूर्ति माने जाने वाले खिलाड़ियों को हटाया गया था वैसे ही अब इस टीम से भी कई खिलाड़ियों के अलविदा कहने का समय आ गया है।

क्या कुछ कहा राहुल द्रविड़ ने?

Rahul Dravid ने दिए इस इंटरव्यू में कहा कि “यह स्पष्ट रूप से कठिन लक्ष्य था। हम कितने भी पीछे क्यों न हों, एक उम्मीद हमेशा रहती है। पिछले 2 साल में ऐसे कई टेस्ट हुए है जहां हमने मुश्किल हालात से कड़ा मुकाबला किया है। इस मुकाबले में एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी, इसके लिए हमारे पास बड़े खिलाड़ी थे, लेकिन उनका पलड़ा भारी था जिसके कारण ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने आगे कहा की यह 469 रन वाली पिच नहीं थी। हमने पहले इनिंग के दूसरे और तीसरे सेशन में बहुत अधिक रन दिए। हमें पता था कि किस लाइन और लेंथ में गेंदबाजी करनी है। हमारी लेंथ खराब नहीं थी लेकिन हमने शायद बहुत ज्यादा वाइड गेंदबाजी की। हमने हेड को रूम दिया जिसका उन्होंने लाभ उठाया। वहीं बल्लेबाजी पर बोलते हुए कहा की कुछ शॉट जो हमने खेले, वह नहीं खेलने चाहिए थे शायद हम और सावधान हो सकते थे। टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा की विकेट पर काफी घास थी और बादल छाए हुए थे और हमने यह भी देखा है कि इंग्लैंड में बल्लेबाजी आसान हो जाती है। अगर आपने देखा तो चौथे या पांचवें दिन ज्यादा मदद नहीं मिली। हमने उन्हें 70 रन पर 3 झटके देने में कामयाबी हासिल किया था, लेकिन फिर इतने अच्छे हालत को अपने हाथों से खिसकने दिया। यहां तक कि पिछली बार जब हम एजबेस्टन में खेले थे तो पिच पर बल्लेबाजी करना आसान हो गया था जहां 300 से अधिक रनों का पीछा किया गया था। बल्लेबाजी पर ही पूछे गए एक और सवाल का जवाब देने हुए उन्होंने कहा की हमारे शीर्ष पांच बल्लेबाज बहुत अनुभवी हैं । इन्हीं खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में, इंग्लैंड में जीत हासिल की है। लेकिन यह प्रदर्शन उनके उच्च मानकों तक नहीं है। कुछ विकेट काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं। मैं मानता हूं कि यह अच्छी पिच थी। लेकिन कुछ अन्य जगहों पर यह कठिन रहा है। भारत में भी पिचें सख्त रही हैं। कोई नहीं चाहता कि पहली गेंद से विकेट टर्न हो। लेकिन जब आप प्वॉइंट के लिए खेल रहे होते हैं तो ऐसे हालात में आपको जोखिम उठाना पड़ता है। कभी-कभी आप पर हर मैच में अंक हासिल करने का दबाव होता है। यह एक जोखिम है जिसे हमें लेना है। जब उनसे ट्रॉफी के बड़े में पूछा गया तो उन्होंने कहा की हम करीब आ रहे हैं हम फाइनल में पहुंच रहे हैं, बस इतना है कि हमने उस दिन सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पा रहे है। किसी भी ट्रॉफी को खिलाड़ियों से ज्यादा कोई नहीं चाहता। उनके प्रयासों को दोष नहीं दे सकते। इस मौके पर हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला। कोच के रूप में तैयारी से कभी भी खुश नहीं होंगे लेकिन यह वह वास्तविकता है जिसका हम सामना कर रहे हैं। तीन हफ्ते पहले यहां आकर अभ्यास मैच खेलना आदर्श होगा। लेकिन हमें वह करना होगा जो हम कर सकते हैं। यह मत सोचो कि हमें बहाना बनाना चाहिए।

ये भी पढ़े: India loose: कौन से है वो पांच कारण जिसकी वजह से हारी टीम इंडिया, जाने यहाँ

Youtube: Rohit Sharma PC: हार के बाद Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान, खिलाड़ियों नहीं इन बड़ी वजहों से हारा भारत

देखे वीडियो:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here