“संजू से बेहतर कोई नहीं”,सैमसन पर रवि शास्त्री के बयान ने मचाई सनसनी

0
2175

वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, भारतीय टीम में एक बार फिर संजू सैमसन को नहीं मिली जगह, रवि शास्त्री ने सैमसन को लेकर बयान दिया।

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के उपस्थित से ही बाहर हो गई। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान भारतीय चयनकर्ताओं ने कर दिया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान करते हुए टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए। लेकिन एक बार फिर से भारतीय चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन को टीम से बाहर रखकर भारतीय समर्थकों का दिल तोड़ दिया।

संजू सैमसन का शानदार फॉर्म

इस साल संजू सैमसन का शानदार प्रदर्शन देखने को लगातार मिला है। संजू सैमसन ने आयरलैंड के खिलाफ 42 गेंद पर 77 रन बनाए थे। उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 30 और 15 रन की पारी खेली थी। विंडीज दौरे के बाद उन्हें टी20 टीम से बाहर कर दिया गया। इसके अलावा आईपीएल 2022 में उन्होंने 458 और आईपीएल 2021 में 484 रन बनाए थे लेकिन फिर भी टीम में चयन नहीं हुआ। संजू सैमसन ने अपने शानदार कप्तानी के दम पर आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में पहुंचा कर उपविजेता बनाया था। हालांकि संजू सैमसन के इस प्रदर्शन पर भी भारतीय चयनकर्ताओं ने निगाहें नहीं डाली।

रवि शास्त्री बयान

संजू सैमसन के वर्ल्ड कप में ना चुने जाने से दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी है। इन्हीं में से एक भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया उजागर की है। पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने संजू सैमसन को लेकर बयान दिया। रवि शास्त्री ने संजू सैमसन को आस्ट्रेलियाई पिचों पर सबसे बेहतर भारतीय बल्लेबाज माना है। रवि शास्त्री ने कहा है,“संजू सैमसन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे बेहतरीन बल्लेबाज साबित होंगे। क्योंकि उनके पास उछाल वाली पिचों के लिए सबसे ज्यादा शॉट रहेंगे”। ऐसे में कंडीशन के दम पर संजू सैमसन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के लिए तहलका मचा सकते थे। लेकिन संजू सैमसन को टीम में शामिल ना करने पर मुझे दुख हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here