Riyan Parag Batting: देवधर ट्रॉफी के दौरान आया रियान पराग के बल्ले से तूफ़ान, 84 गेंदों में ठोके 131 रन, देखे वीडियो

0
1124
Riyan Parag Batting

Riyan Parag Batting: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले रियान पराग हमेशा अपने बेतुके बयान और खराब बल्लेबाजी के कारण आलोचकों के निशाने पर रहते है और ट्रॉल होते है मगर हर खिलाड़ी का हमेशा बुरा वक्त ही चलता रहे ये जरूरी नहीं और ऐसा ही कुछ रियान पराग के साथ भी होता दिख रहा है, जहां लगातार गलत कारणों से सुर्खियों में रहने वाला यह बल्लेबाज अब अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण सुर्खियों मैं आ गया है।

गौरतलब हो कि भारत में अभी डोमेस्टिक सीजन के दौरान देवधर ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है ज्योति पुडुचेरी में खेला जा रहा है, और इसी घरेलू टूर्नामेंट के दौरान ईस्टर्न जोन की तरफ से खेलते हुए इस बल्लेबाज का तूफान आया है ऐसे में आपको बता दे की देवधर ट्रॉफी के खेले गए एक मुकाबले में नॉर्थ जोन के सामने रियान पराग की टीम ईस्ट जोन थी जहां नॉर्थ जोन के गेंदबाजों ने आक्रमण करते हुए ईस्ट जोन के बल्लेबाजों को घुटनों पर लाकर खरा कर दिया था और मात्र 57 रनों पर 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज ईस्ट जोन को मुश्किलों में डाल दिया था तभी बल्लेबाजी करने को आए रियान पराग और आते ही इस बल्लेबाज ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देख गेंदबाज भी सदमे में आ गए।

आपको बता दे की रियान पराग ने इस मुकाबले में गेंदबाजों के धागे खोलते हुए कोटक बल्लेबाजी की और मात्र 84 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया ऐसे मैं आपको बता देगी रियान पराग ने इस शतक के दौरान जहां मात्र 4 चौके लगाए वहीं 8 बार गेंद को तारों से मिलने के भेजा और इसी तरह के विषपोटक बल्लेबाजी के कारण अब यह खिलाड़ी सुर्खियों में आ गया है, ऐसे में आपको बता दे की यह बल्लेबाज यही नहीं रुका इसके बाद भी ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी को जड़ी रखते हुए कुल 5 चौकों और 11 छक्कों के बदौलत इस बल्लेबाज ने 131 रन की पारी खेली और अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति तक ले जाने में कामयाबी हासिल कर ली।

ऐसे में आपको बता दे जहां एक समय इस बल्लेबाज की टीम मुश्किल में दिख रही थी वही इस बल्लेबाज के इस पारी के बाद ईस्ट जोन की टीम 300 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो गई, ऐसे में आपको बता दे की इस बल्लेबाजी इस पारी के दौरान सिर्फ चौके छक्के ही नही जड़े बल्कि 41 सिंगल्स और डबल्स भी भागे, और इसी तरह के बल्लेबाजी के बदौलत इस खिलाड़ी ने अपने आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा भी जड़ा और उनके मुंह बंद करने में कामयाबी हासिल कर ली।

Riyan Parag Batting video: यहाँ देखे पूरा वीडियो 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here