IND VS PAK : इस दिन होगी भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरिज? रोहित शर्मा ने दे दिया जवाब

0
1887

Bharath और pakistan ke बीच आज Asia cup में एक ख़तरनाक भिड़ंत होने wali है इससे पहले जब ये दोनों टीमें आपस में टकरायी थी तब pakistan ne Bharath को करारी शिकस्त दी थी लेकिन इस बार Rohit Sharma की sena poori तरीक़े से तैयार है।Bharath और pakistan ke बीच होने wale मुक़ाबले ke लिए तैयारियां जोरो शोरो par हैं और वहीं KL Rahul से लेकर viraat Kohli और Rohit Sharma ne मुक़ाबले से पहले press conference भी की थी और इस press conference में bharatiya Captain ne कई ऐसे ख़ुलासे किए जिन्हें सुन आपके होश उड़ने wale हैं।

Rohit says T20 World Cup defeat to Pakistan a thing of the past - News | Khaleej Times

दरअसल जब bharatiya Captain Rohit Sharma से पत्रकार ne यह सवाल kiya कि क्या bhavishya में Bharath और pakistan की series भी खेली जाएगी इस par Rohit उस पत्रकार par ही jhalla गए।हालाँकि इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा “देखिए यह हमारे हाथ में नहीं है, यह बिलकुल alag सवाल है. लेकिन जैसा मैं कह चुका हूँ दोनों देशों ke board अगर फ़ैसला लेते हैं. कि हमें द्विपक्षीय series खेलनी है तो हम खेलेंगे”. rohit ne अपने बयान से यह बात साफ़ कर दी कि Bharath और pakistan ke बीच द्विपक्षीय series में खिलाड़ियों ke हाथ में कुछ भी नहीं है ये दोनों देशों ke board ke हाथ में है board jo भी फ़ैसला लेगा वो खिलाड़ियों को manzoor है।

बताते चलें कि Bharath और pakistan हमेशा ही ICC tournament या फिर Asia cup में ही आपस में सामना करते हैं इससे पहले जब Bharath और pakistan की टीमें आपस में भिड़ीं थीं तब pakistan ne Bharath को विकेट से हराया था आज 7:30 PM से team India pakistan ke ख़िलाफ़ apna बदला लेने उतरेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here