Sachin Tendulkar’s Statue Unveiled: वानखेड़े में सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण, यूं ही नहीं कहते हैं सचिन को “भगवान”

0
490

Sachin Tendulkar’s Statue Unveiled: क्रिकेट के 150 सालों के इतिहास में आज तक भगवान होने का दर्जा या कहे सौभाग्य केवल एक खिलाड़ी को हासिल हो पाया है वह है लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर जो न केवल वनडे इतिहास में पहला दोहरा शतक जडने वाले खिलाड़ी थे बल्कि अपने पूरे करियर में एक के बाद 100 शतक जडकर उन्होंने एक नए मुकाम को हासिल किया अपने समय में बड़े से बड़े गेंदबाजों के लिए काल साबित होने वाले इस छोटे से खिलाड़ी के सम्मान में तो पूरी दुनिया भी सजदा करती है आज तक क्रिकेट जगत ने उनके जैसा खिलाड़ी और महानतम इंसान पैदा नहीं किया है

और भारत की सर जमीन से निकले भारत के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान क्यों कहा जाता है वो वानखेड़े स्टेडियम में हुए एक बड़े इवेंट से साबित हो गया इस इवेंट में सचिन तेंदुलकर का अद्भुत स्टेचू का उद्घाटन किया गया इस दौरान सचिन तेंदुलकर के लाखों फैंस भी उसे स्टेडियम में मौजूद थे आपको बता दें इस स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर स्टैंड के पास स्थापित की गई यह प्रतिमा उनके जीवन के 50 सालों को समर्पित है साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला इसी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था उसे मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका को करारी हार का स्वाद चखाई थी इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी पूरा हुआ था

इस अद्भुत इवेंट को देखने के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद थे वहीं शुभ्मन गिल और विराट कोहली भी सचिन तेंदुलकर के अंडॉग्रेशन में आए हुए थे वहीं उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी मौजूद थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here