बारिश ने तोडा गिल का दिल, 98 नॉटआउट और रो पड़े गिल

0
2147

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में यदि शुरू से कोई एक प्लेयर नजर आया तो वह शुभ्मन गिल जी हां पहले तो उन्होंने कैप्टन शिखर धवन के साथ मिलकर भारतीय टीम को एक धमाकेदार शुरुआत दिलाई इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 113 रनों की विस्फोटक साझेदारी की ऐसा लग रहा था कि गब्बर इस मुकाबले में शतक जड़ेगे लेकिन 74 गेंदों में 58 रन बनाते हुए शिखर धवन शुभ्मन गिल का साथ छोड़ गए लेकिन उनके जाने का फर्क दिल पर जरा भी पड़ा नहीं उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी 60 गेंदों में गिल ने अपने कैरियर का दूसरा अर्धशतक लगाया 3 चौके और 1 छक्के सहित उन्होंने कुल 50 रन बनाए थे बता दें कि उन्होंने हेडन वॉल्श जूनियर की गेंद पर 104 मीटर का गजब का छक्का लगाया उनका यह लंबा छक्का देख पूरा स्टेडियम हैरान रह गया और हर जगह केवल उनका ही नाम गूंज रहा था

Image

जब शुभम गिल 51 रन और श्रेयस अय्यर 2 रन बनाकर खेल रहे थे उस दरमियान मुकाबले में बारिश आ गई और खेल कुछ देर के लिए रोक दिया गया लेकिन जब बारिश रुकी तब उसके बाद शुभ्मन गिल बरसना शुरू किए जी हां बारिश के बाद तो उनकी बल्लेबाजी देखने लायक थी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर और शुभ्मन गिल ने कैरेबियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने शुरू कर दी दरअसल आपको बता दें कि बारिश के बाद मुकाबला 40 ओवर का कर दिया गया था जिसकी वजह से दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी थी शुभ्मन गिल का साथ निभा रहे श्रेयस अय्यर ने 34 गेंदों में ताबड़तोड़ 44 रन की पारी खेली 4 चौके और 1 छक्के सहित उनकी यह पारी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई और अकेला हुसैन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह पवेलियन चले गए लेकिन शुभ्मन गिल एक तरफ चट्टान की तरह खड़े थे

Image

60 गेंदों में 50 रन बनाने वाले शुभ्मन गिल में अपनी रफ्तार बढ़ा दी थी और देखते ही देखते वह 91 गेंदों में 91 रन बना चुके थे यहां तक उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए अब बारी थी उनके शतक के इंतजार की लेकिन जब वह 98 रन पर थे तब बारिश आ गई इसके बाद सुमन गिल इतने हताश हो गए ऐसा लगा मानो वो बीच मैदान पर ही रो देंगे उनकी निराशा उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here