Shubman Gill: देखिए कैसे शुभमन गिल ने आदिवासी खिलाड़ी के पिता को दिया सरप्राइज, कहां कुछ ऐसा जीत लिया हर किसी का दिल !

0
26

Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मुकाबला रांची में खेला गया. इस मुकाबले को जीतने के बाद टीम इंडिया यहां से धर्मशाला के लिए प्रस्थान कर चुकी है रांची में यह मुकाबला जीत का टीम इंडिया ने सीरीज को अपने नाम भी कर लिया है जहां 5वां और आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा. सभी खिलाड़ी रांची एयरपोर्ट से धर्मशाला के लिए प्रस्थान कर रहे थे उसी दरमियान टीम इंडिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज और गुजरात टाइटंस के नए नवेले कप्तान शुभमन गिल एयरपोर्ट पर अपनी टीम के उस युवा प्लेयर के पिता से मिले जो इस साल GT के लिए डेब्यू कर सकता है. इस छोटी-सी मुलाकात के दौरान दोनों के बीच काफी दिलचस्प वार्ता हुईं. जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन ने एक्स पर शेयर किया. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया.

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. पिछले साल की रनर अप गुजरात टाइटंस की इस साल बिना हार्दिक पांड्या की कप्तानी के साथ मैदान पर उतेगी. हार्दिक के मुंबई में जाने के बाद प्रिंस शुभमन गिल को GT का नया कप्तान बनाया है. उनकी कप्तानी में झारखंड के आदिवासी क्रिकेटर राबिन मिंज को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 3.60 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा. सोशल मीडिया पर राबिन मिंज के पिता फ्रांसिस मिंज का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसमें गिल ने उनके पिता से मुलाकात की.

हर युवा खिलाड़ी को सपना होता हैं कि वह दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू लीग IPL का हिस्सा बने और अपनी परफॉर्मेंस के जरिए टीम इंडिया के लिए दरवाजा खटखटाए. राबिन मिंज के पिता ने भी अपने बेटे के लिए इस तरह के ना जाने कितने सपने अपनी आखों में सजा रखें होंगे. गिल से मुलाकात के दौरान फ्रांसिस मिंज ने गिल से कहा कि, ”उन्होंने गुजरात टाइटंस को भी शुभकामनाएं दीं और टीम को धन्यवाद दिया”

ऐसे में शुभमन गिल भी कहां चूकने वाले थे. वह भी कभी इसी तरह नीचले स्थर से क्रिकेट में आए थे. वह भली भांती जानते हैं कि एक पिता कितने कड़े संर्घषों से अपने बेटे को क्रिकेटर बनाता है. बता दें कि गिल बड़े खुले मिजाज से फ्रांसिस मिंज से बातें की और पूरी गर्मजोशी के साथ हाथ भी मिलाया. इतना ही नहीं उन्होंने मिंज के पिता से मिलने की स्टोरी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि ‘रॉबिन मिंज के पिता से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.आपकी जर्नी और कड़ी मेहनत प्रेरणादायक रही है. आईपीएल में आपको देखने के लिए उत्सुक हूं.” फिर क्या यह नजारा तो सोशल मीडिया की गलियों में बवाल मचा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here