SL VS AFG HIGHLIGHTS : मारा गुरबाज रोया श्रीलंका,पहले ही मैच श्रीलंका को हरा अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

0
1314

एशिया कप के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमान उल्लाह गुरबाज की तूफानी बल्लेबाजी ने श्रीलंका की गेंदबाजी से परखच्चे उडा दिये तो वहीं परअफगानिस्तान कि गेंदबाजों की आग उगलती हुई गेंदों श्रीलंका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी तो वही श्रीलंका की पारी के पहले ओवर को टी-20 के इतिहास का सबसे भयानक ओवर माना जा रहा है…

Afghanistan's captain Mohammad Nabi celebrates the dismissal of Sri Lanka's Matheesha Pathirana during the Asia Cup Twenty20 International cricket...

इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मुहम्मद नबी ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया .लंका की तरफ से पारी की शुरुआत कुसल मेंडिस और pathum nisanka ने की . अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत फारुकी कर रहे थे लेकिन यह ओवर शुरू होने से पहले किसी का भी यह अंदाजा नहीं था कि यह T 20 इतिहास का सबसे खतरनाक ओवर साबित होने वाला है . फारूकी ने इतनी खतरनाक गेंद डाली जिसने कुसल मेंडिस को चारों खाने चित कर दिया फारूकी की यह गेंद सीधे आकर मेंडिस के पैड पर लगी और अपील करने पर अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया .लेकिन यह तो श्रीलंका के बुरे सपने के सिर्फ शुरुआत थी अपनी अगली गेंद पर फारुकी ने पिछली गेंद की हाईलाइट दिखाते हुए चरित्र असलंका को भी सेम अंदाज में एलबीडब्ल्यू कर श्रीलंका की उम्मीदों को करारा झटका दिया था . मात्र तीन रनों के अंदर श्रीलंका के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे . अव गेंदबाजी करने आते हैं नबीन उल हक , उनकी 5 गेंदें तो बिल्कुल साधारण की लेकिन छठी गेंद पर एक ऐसा पल आया जिसने पूरे श्रीलंका को हिला कर रख दिया नवीन की गेंद पर निशांका के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई जिसे अंपायर अनिल चौधरी ने आउट दे दिया लेकिन उनके इस फैसले को बल्लेबाजी ने चैलेंज करते हुए थर्ड अंपायर के पास भेज दिया और जब इसकी हाईलाइट देखी गई तो उसमें यह साफ दिखाई दे रहा था कि उनके बल्ले ने गेंद को टच नहीं किया है लेकिन उसके बावजूद थर्ड अंपायर ने निशांका को आउट दे दिया जिसे देख मैदान पर मौजूद किसी भी श्रीलंकाई को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था और सबको यही लग रहा था कि निशांका एक गलत डिसीजन का शिकार हो गए हैं .

अब मैदान पर राजपक्षा और गुनतिलका मैदान पर थे उन्होंने संभलकर श्रीलंका की पारी को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया था .लेकिन राजपक्षे तो आज अलग ही मूड से मैदान में उतरे थे .उन्होंने आते ही अफगानिस्तान के आग उगलते हुए गेंदबाजों पर अटैक करना शुरू कर दिया पावर प्ले के साथ में ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने अहमदुल्लाह को आड़े हाथों लेते हुए उनके1 ओवर में चार चौके जड़कर अफगानिस्तानी खेमे को हिला दिया . और मात्र 7 ओवर में श्रीलंका की पारी को 50 तक पहुंचा दिया था .लेकिन अफगानिस्तान की गेंदबाज आज कहाँ रुकने वाले थे आठवें ओवर में आए मुजीब उर रहमान ने अच्छे दिख रहे गुनातिलका को करीम जनत के हाथों कैच आउट कराकर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया पारी का दसवां होगा लेकर एक बार फिर मुजीब उर रहमान आते हैं और श्रीलंका के सबसे बड़े आलराउंडर वानिंदू हसारंगा को अपनी फिरकी के जाल में फंसा कर मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट करवा श्रीलंका के खेमे में तहलका मचा देते हैं लेकिन राजपक्षा ने उनकी अगली ही गेंद पर चौका जड़कर इस मुकाबले को संभालने की कोशिश जारी र रखते हैं .

पारी का 1 1 वां ओवर लेकर खुद कप्तान मोहम्मद नबी आते हैं और अपनी पहली गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दशम सनिका को विकेट के पीछे आज के हाथों कैच करवा देते हैं
श्रीलंका अपने इन झटकों से उबरने की कोशिश करी रही थी की पारी के 12 वें ओवर ने इस मैच में लंका की उनकी उम्मीदों को पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया . पारी के 13 वे ओवर मे कप्तान मोहम्मद नवी मैदान पर गेंदबाजी करने आते हैं और उनकी दूसरी गेंद पर भानुका राजपक्षे एक रन लेने के लिए भाग जाते है लेकिन दुर्भाग्यवश वह गेंद नबी के पास चली गई और नबी ने भानुका को रन आउट कर दिया लेकिन सिर्फ इतना नहीं हम प्लीज जैन पार्क महेश तीक्ष्णा भी एक सदन लेने के चक्कर में रन आउट हो जाते हैं

अफगानिस्तान की इस उम्दा गेंदबाजी के आगे श्रीलंका ज्यादा देर नहीं टिक पाती है और मात्र 105 रन बनाकर ऑल आउट हो जाती है जिसमें सबसे अधिक रन राजपक्षा ने बनाए थे अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विच्छेद फारूकी ने लिए थे उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी .

की तरफ से पारी की शुरुआत करने उनके दो ओपन र गुरबाज और जजई मैदान पर आ चुके थे और उन्होंने पहले ही ओवर में 10 रन जड कर अफगानिस्तान को एक तूफानी शुरूआत दिलाई थी .पारी के तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने आते हैं पथिराना इन्हें दूसरा लसिथ मलिंगा माना जा रहा था लेकिन इनकी दूसरी गेंद पर रहमान उल्लाह बिल्कुल सामने चौका जड़कर इन बातों को गलत साबित करना शुरू कर देते हैं और उनकी अगली गेंद पर विकेट के पीछे एक ऐसा छक्का जड़ते हैं जिसने सिर्फ पथिराना ही नहीं बल्कि श्रीलंका के खेमे को हिला कर रख दिया इतना ही नहीं रहमान उल्लाह ओवर की पांचवी गेंद पर एक और चौका जड इस ओवर में टोटल 16 रन अर्जित कर लेते हैं .तो वहीं दूसरी तरफ से जैजी बी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे उन्होंने वानिंदू हसारंगा की एक गेंद पर मिथुन के ऊपर से एक ऐसा सोल्जर जो सीधा 90 मीटर दूर जाकर गिरा उनके इस छक्के ने मैदान में मौजूद सभी के होश उड़ा दिए थे . लेकिन यह तो सिर्फ उनकी बल्लेबाजी का कैलाश था पारी के 5 ओवर में महेश की चढ़ाई की पहली दो गेंदों पर 2 छक्के जड़कर गुरबाज ने अफगानिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी थी इसी के साथ उन्होंने इस ओवर दो और चौके जड़े और इस ओवा को अब तक के मैच का सबसे बड़ा ओवर बनाते हुए 21 रन निकाल लिए थे इन दोनों की तूफानी बल्लेबाजी दर्शकों को उनका दीवाना बना रही थी तो वहीं पर श्री लंका के खेमे और दर्शकों की नींद उड़ा कर रख दी थी .दोनों बल्लेबाजों ने अपनी खौफनाक तूफानी बल्लेबाजी से पावरप्ले खत्म होने तक 83 रन जोड़ दिए थे .

पावर प्ले खत्म होने के बाद पहली गेंद पर श्रीलंका की गेंदबाज वानिंदू हसारंगा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रहमतउल्लाह गुरबाज को क्लीन बोल्ड कर श्रीलंका को राहत की सांस दिलाई थी लेकिन गुरबाज इस मैच को श्रीलंका की पकड़ से बहुत दूर ले गए थे .उन्होंने मात्र 18 गेंदों में 40 रन जड़ दिए थे जिसमें 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे .पारी के 10 ओवर में मैच में एक और ट्विस्ट देखने को मिला जब टीक्षणा की गेंद पर जजई ने एक शार मारा जिसमें अफगानिस्तान को 4 मिलना चाहिए था लेकिन वह गेंद तीक्ष्णा के हाथों से लग कर सीधा नॉन स्ट्राइकार के विकेटों पर लग गई और दुर्भाग्यवश इब्राहिम रन आउट हो गए .लेकिन अफगानिस्तान ने यह मुकाबला 8 विकेट से
जीत लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here