Ind vs NZ : मोहम्मद शमी की घातक गेंबाजी से न्यूजीलैंड टीम हुई पस्त, विश्वकप के अपने पहले ही मुकाबले में झटके 5 विकेट

0
646

Ind vs NZ : हिमालय की गोद में बसे खूबसूरत वादियों से ढके धर्मशाला में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कांटे के महा मुकाबले की शुरुआत हुई. इस मैच में हार्दिक पांड्या की इंजरी के चलते किस्मत चमकी मोहम्मद शमी को और उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग 11 में मौका दिया गया. और आते ही इस गेंदबाज ने पहली गेंद से दिखा दिया कि आखिर क्यों वह भारतीय इतिहास के इतने खतरनाक गेंदबाज हैं.

उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर बिल यंग को क्लीन बोल्डकर न्यू जीलैंड को 440 वोल्ट का झटका दिया था. धर्मशाला का स्टेडियम तो अभी से ही समी से गूंज उठता लेकिन अभी असली करिश्मा तो बाकी था शुरुआती झटकों के बाद रचिन रविंद्र और डेरी मिशेल ने 150 रनों से भी अधिक की साझेदरी बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था.

रोहित और टीम इंडिया विकेटो के लिए तड़प रहे थे. ऐसे में कप्तान ने एक बार फिर अपने ट्रंपकार्ड मोहम्मद शमी पर भरोसा जताया. और इस गेंदबाज ने 34 वे ओवर में आते ही अपने शतक की तरफ बढ़ रहे रचिन रविंद्र को शुभमन गिल के हाथों कैच करा एक बार फिर टीम इंडिया की मुकाबले में वापसी करवाई और सबसे बड़ी मछली को अपने जाल में फसाया.

उन्होंने दो विकेट चटकाकर ही न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी थी हालांकि उसके बावजूद न्यू जीलैंड आसानी से 300 रनों की तरफ बढ़ रही थी. उन्हें रोक पाना बेहद मुश्किल साबित हो रहा था. लेकिन जब आपके पास मोहम्मद शमी हो तो खौफ विरोधी टीमों में होता है इस गेंदबाज को जब दोबारा डेथ ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. तब पारी का 48 वां ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी ने एक नहीं बल्कि लगातार दो गेंद पर पहले मिचेल सेंटिनर तो फिर मैथ हेनरी इन दोनों खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड कर न्यूजीलैंड की हालत बद से बदतर कर दी. और आखिरी ओवर में सेट बल्लेबाज देरी मिचेल को चलता कर उन्होंने न केवल अपना पंजा खोला बल्कि अपनी कातिलाना गेंद वाजी के दम पर ही टीम इंडिया मुकाबले में शिकंजा कसने में कामयाब हो पाई.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here