IND vs NZ: खत्म हुआ 20 सालों का लंबा इंतजार, कोहली और शमी के नाम धर्मशाला का हुआ मैदान, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की यादगार जीत

0
206

IND vs NZ : भारत ने विराट कोहली के 95 रन की बदौलत न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप में जीत का सिलसिला जारी रखा है. लगातार पांचवीं जीत हासिल करके भारत प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गया है. इसके साथ ही भारत का अब सेमीफाइनल में खेलना भी तय है. भारत ने मोहम्मद शमी के 5 विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड की पारी को 50 ओवर में 273 रन पर रोक दिया था. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए रोहित शर्मा ने एक बार फिर से 46 रन की तूफानी पारी खेली. भारत ने दो ओवर शेष रहते हुए ही 274 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. 5 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.

रोहित-गिल ने टीम को दी शानदार शुरुआत

भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही. ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 11.1 ओवर में 71 जोड़े. रोहित शर्मा 40 गेंदों पर 46 रन बनाकर पैवलियन लौटे. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, भारत को दूसरा झटका 76 रनों के स्कोर पर लगा. शुभमन गिल 31 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली 104 गेंदों पर 95 रन बनाकर पवैलियन लौटे, लेकिन तब तक वह टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर चुके थे.

शमी की विश्व कप में शानदार वापसी

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 1-1 कामयाबी मिली.

सेमीफाइनल में टीम इंडिया 

वहीं, इस जीत के बाद भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना तकरीबन तय हो गया है. अब भारतीय टीम के 5 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं. टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट की पहली हार मिली है. इस हार के बाद कीवी टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर खिसक गई है. न्यूजीलैंड के 5 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. भारत और न्यूजीलैंड के अलावा प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-5 में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान है. साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के क्रमशः 6, 4 और 4 प्वॉइंट्स हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here