SL VS BAN HIGHLIGHT : करुणारत्ने ने किया नागिन डांस,सांस रोक देने वाले मुकाबले में आखरी ओवर में जीता श्रीलंका

0
1648

जब बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टक्कर हुई तब लोगों को यकीन तो था कि इन दोनों टीमों के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन सांस रोक देने वाला मुकाबला खेला जाएगा यह किसी ने नहीं सोचा था जी हां इस मुकाबले में आखिर तक यह कह पाना मुश्किल था कि कौन सी टीम जीत हासिल करेगी खेले गए इस मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गई किस तरीके से फर्नांडो ने आखिरी ओवर में अपनी टीम को एक सांस रोक देने वाले मुकाबले में जीत दिलाई उसे जानने के लिए वीडियो केREPORT ME एंड तक बने रहिएगा…

Sri Lanka's Asitha Fernando and Maheesh Theekshana celebrate their win during the Asia Cup Twenty20 international cricket match between Bangladesh...

दोस्तों जब बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला शुरू भी नहीं हुआ था तब से ही इस मुकाबले का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा था क्योंकि इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दसुन सनाका और बांग्लादेशी डायरेक्टर के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिली थी जिसके चलते दोनों ही टीमें हार मानने को तैयार नहीं थी.. टॉस जीतकर इस मुकाबले में श्रीलंकाई कैप्टन दसुन सनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके इस फैसले को सही साबित करते हुए asitha फर्नांडो पारी के तीसरे ही ओवर में बांग्लादेश को पहला झटका दे दिया और सब्बीर रहमान 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर चलते बने इसके बाद एक छोटी सी साझेदारी जरूर हुई लेकिन 58 रन के स्कोर पर बांग्लादेश को दूसरा झटका लग चुका था पर मेहंदी हसन विराट 26 गेंदों में 38 रनों की एक अच्छी पारी खेलकर आउट हो गए उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए इसके बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन साथ निभाने आए मुशफिकुर रहीम और वह भी ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए उन्हें आते ही करुणारत्ने ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराते हुए पवेलियन की राह दिखा दी रहीम ने 5 गेंदों में केवल 4 रन बनाए थे अब बांग्लादेश यहां फंस चुकी थी क्योंकि 8 दिनों के भीतर ही बांग्लादेश अपने तीन विकेट गंवा चुका था अभी मुश्किल है कम होही पाती की 11वें ओवर में शाकिब अल हसन maheesh Teekshna की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

इसके बाद बांग्लादेश में विकेट तो गांवआए लेकिन तेजी से रन भी afif हुसैन ने ताबड़तोड़ 22 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया इस खिलाड़ी ने 4 चौके और दो छक्के लगाते हुए अपनी टीम की तरफ से महत्वपूर्ण योगदान दिया उनके अलावा महमूदुल्लाह ने 22 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली लेकिन अंतिम ओवरों में मोसाद्देक हुसैन ने केवल 9 गेंदों में धुआंधार 24 रन बनाकर तस्कीन अहमद के साथ अपनी टीम को 183 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया जोकि दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड पर एक बेहतरीन टोटल था तस्कीन अहमद ने भी छह गेंदों में 11 रनों की मैं तो अपनी पारी खेली श्रीलंका की तरफ से दिलशान madushanka ने 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया तो वही maheesh Teekshna और asitha फर्नांडो ने भी एक-एक विकेट लिए इसके अलावा हसारंगा और करुणारत्ने ने दो-दो सफलताएं अपने नाम की.

श्रीलंका के सामने 184 रनों का एक बड़ा लक्ष्य था जिसे हासिल करने के लिए जरूरत थी एक बेहतरीन शुरुआत की और pathum nissanka कुसल मेंडिस की जोड़ी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 45 रनों की धमाकेदार शुरुआत दिलाई बताने की कुसल मेंडिस का योगदान ज्यादा रहा जिन्होंने पांचवें ओवर में गेंदबाजी करने आए शाकिब अल हसन को आड़े हाथों लेते हुए उनकी तीसरी चौथी और पांचवी गेंदों को बाउंड्री की राह पकड़ाई तीसरी और चौथी गेंदों पर दो खतरनाक छक्के लगाए यही नहीं इसके अलावा उन्होंने पांचवीं गेंद पर भी शानदार चौका लगाया और अपनी टीम को 44 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगले ओवर में गेंदबाजी करने आए इबादत हुसैन ने nissanka को मुस्तफिजुर रहमान के हाथों कैच आउट कराते हुए पवेलियन की राह दिखा दी अभी इस सदमे से श्रीलंका उबर ही पाती थी इसी ओवर की आखिरी गेंद पर जब आदत हुसैन चरित आशालंका को भी केवल 1 रन के स्कोर पर चलता कर दिया 19 गेंदों में 20 रन बनाकर जहां nissanka आउट हुए तो वही आशालंका भी पवेलियन लौट चुके थे 48 रनों पर दो विकेट गंवाने वाली श्रीलंका अब मुश्किलों में थी हालांकि यह मुश्किल है तब और बढ़ गई जब 71 रन के स्कोर पर गुनातिलका भी 6 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए उनको भी ईबादत हॉसैन ने ही पवेलियन की राह दिखाई इस खिलाड़ी ने श्रीलंकाई खेमे में खलबली मचा कर रख दी थी.

67 रन पर तीन विकेट दबाने वाली श्रीलंका 77 रन पर चार विकेट गवां चुकी थी और श्रीलंका के सबसे खतरनाक बल्लेबाज भानुका rajapaksa भी केवल 4 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए उनको तस्कीन अहमद ने पवेलियन की राह दिखाई थी 77 रनों पर चार विकेट गंवा चुके श्रीलंका इस मुकाबले में हार मानने को तैयार नहीं थी अभी तो मुकाबले का पूरा रोमांच बाकी था एक तरफ विकेट गिरते जा रहे थे तो दूसरी तरफ कुसल मेंडिस पैर जमा कर बल्लेबाजी कर रहे थे और उनका साथ निभाने आ चुके थे श्रीलंकाई कैप्टन दसुन सनाका परिंदे में ही बल्लेबाजों ने न सिर्फ अपनी टीम को संभाला बल्कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवरों के बाद 128 रनों के पार पहुंचा दिया यहां टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 56 रनों की दरकार थी लेकिन इसी ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे कुसल मेंडिस को उनके 60 रनों के निजी स्कोर पर तस्कीन अहमद के हाथों कैच आउट कराते हुए पवेलियन की राह दिखा दी 35 गेंदों में 60 रन बनाने वाले मेंडिस ने 4 चौके और तीन बेहद शानदार छक्के लगाए थे उनके जाने के बाद श्रीलंकाई पारी फस गई क्योंकि अगले ही ओवर में हसारंगा भी 2 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए उन्हें तस्कीन अहमद ने आउट किया.

मुकाबला आखिरी ओवरों में जा पहुंचा था श्रीलंका को 2 ओवर में जीत के लिए 25 रनों की दरकार थी 7 विकेट गिर चुके थे और मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे करुणारत्ने और maheesh Teekshna अब तक इस मुकाबले में लाजवाब गेंदबाजी करने वाले इबादत हुसैन के हाथों में गेंद थी उनकी पहली गेंद पर करुणारत्ने ने 2 रन बनाए अब मुकाबला धीरे-धीरे रोमांच के चरम पर जा पहुंचा था ओवर की दूसरी गेंद पर भी करुणारत्ने ने 2 रन लिए इसके बाद फिर क्या था और की तीसरी गेंद इबादत हुसैन ने नो बॉल डाल दी जिस पर करुणारत्ने ने एक शानदार चौका लगाया और फ्रीहिट पर भी 2 रन बन गए चौथी गेंद पर एक बाइक के चलते 1 रन मिला हाला की पांचवीं गेंद पर वापसी करते हुए इबादत हुसैन ने maheesh Teekshna को गेंद डाली लेकिन इस पर करुणारत्ने रन आउट हो गए मुकाबला अब और भी ज्यादा रोमांचक हो गया 10 गेंदों में 16 रन बनाकर करना रत्ने ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था इसके बाद आखिरी गेंद फेंकने आय हुसैन ने वाइड डाल दी और फिर आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए इस मुकाबले के हीरो फर्नांडो ने शानदार चौका लगाया.

आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रनों की दरकार थी और श्रीलंका के 8 विकेट भी गिर चुके थे मुकाबला रोमांच की सारी हदें पार कर चुका था ओवर की पहली गेंद पर मेहंदी हसन ने केवल 1 रन दिया जिस पर बल्लेबाजी कर रहे maheesh Teekshna ने स्ट्राइक दी फर्नांडो को और इस खिलाड़ी ने आते ही एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से एक बेहतरीन चौका लगाया और मुकाबला लगभग श्रीलंका की मुट्ठी में आ गया इसके बाद आखिरी गेंद मेहंदी हसन ने फेंकी जिस पर फर्नांडो ने बाउंड्री की तरफ शार्ट लगाया हालांकि वह गेंद चौकी के लिए तो नहीं गई लेकिन इस पर 2 रन दौड़ कर ले लिए गए थे और मुकाबला टाइ हो चुका था लेकिन फिर अंपायर ने उसे नो बोल दे दिया और श्रीलंका इस सांस रोक देने वाले मुकाबले में जीत के साथ सीधे सुपर 4 में पहुंच गया मुकाबला जीतने के बाद करुणारत्ने ने बांग्लाददेश को नागिन डांस कर उन्ही के अंदाज में उन चिढ़ाया .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here