U19 captain of 2024: कभी खाने को नहीं थे पैसे आज टीम इंडिया को पहुंचाया वर्ल्ड कप के फाइनल में , जानिए कौन है कप्तान उदय सहारन

0
113

Who is Uday Saharan: U19 captain of 2024: भारत टैलेंट की खदान है यह बात तो लगातार साबित होती आई है ऐसा ही अब एक बार फिर अफ्रीका में आयोजित अंदर-19 वर्ल्ड कप में देखने को मिला है जहां भारत की गलियों गलियों से निकलने वाले कई गरीब क्रिकेटर्स ने भारत के लिए खेलते हुए अपना सपना साकार किया और पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजाया.

अंडर 19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली फाइनल में भारत के अंडर 19 टीम के कप्तान उदय सहारन और सचिन दास की पारी के दम भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रही एक ओर जहां सचिन दास ने 95 गेंद पर 96 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर कप्तान उदय ने 81 रन बनाए दोनों की पारी ने भारत को जीत दिलाने का काम किया भारत को जीत दिलाने वाले कप्तान उदय को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया कप्तान उदय इस अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

उन्होंने दबाव भरे मैच में पिच पर जमकर बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई सचिन के साथ पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 171 रन की पार्टनरशिप की जिसने मैच को पलटने का काम किया लेकिन आज जी उदय सहारन की पूरी दुनिया मुरीद है कभी उनके पास तो बैट खरीदने तक के पैसे नहीं थे उनकी जर्नी इतनी दुख भरी है जिसे सुनकर तो आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी.

जी हां दोस्तों आपको बता दें अंडर 19 टीम के कप्तान उदय सहारन राजस्थान के रहने वाले हैं उनका जन्म 8 सितंबर 2004 को हुआ था 12 साल की उम्र से उदय क्रिकेट को काफी गंभीरता से लेने लगे थे यही कारण था कि खेल में अपनी पहचान बनाने की इच्छा से पंजाब चले गए थे पिछले पांच सालों में, वह अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 में पंजाब के लिए खेल कर चुके हैं मध्यक्रम के इस धाकड़ बल्लेबाज ने चैलेंजर्स ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद अंडर 19 टीम की कप्तानी हासिल की ..भारत बी टीम की कप्तानी भी उदय ने की है उदय सहारन घरेलू स्तर पर काफी मेहनत करते हैं जिसके कारण ही उन्हें अंडर 19 टीम के लिए वर्ल्ड कप में कप्तानी करने का मौका मिला है.

उनके पिता संजीव सहारण एक आयुर्वेद डॉक्टर हैं और अपने जमाने में क्रिकेट भी खेला करते थे यही नहीं उदय के पिता ए क्षेणी के क्रिकेट कोच भी हैं उदय के पिता अपने बेटे को क्रिकेटर ही बनाना चाहते थे अपने पिता से प्रोत्साहित होकर उदय बठिंडा चले गए थे जहां पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा प्रदान किए गए बुनियादी ढांचे में ढलकर इस क्रिकेटर ने अपनी कौशल क्षमता का प्रदर्शन किया और क्रिकेट करियर में आगे बढ़ाते गए.

उन्होंने 12 साल की उम्र में ही अकादमी से एडमिशन लेकर भारत के लिए क्रिकेटर बनने का सपना सजा लिया था उदय के पहले कोच उनके पिता डॉ. संजीव सहारण ही थे उदय को उनके पिता जी शुरुआत में अपने साथ स्टेडियम लेकर जाते थे .कड़ी मेहनत की कड़ी तपस्या की, जो सपना उनके पिता कभी नहीं साकार कर पाए अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उदय ने एक अव्वल दर्जे का क्रिकेटर बनने की ठानी और पिता के देखरेख में उन्होंने अपने सपने को पंख लगाने शुरू कर दिए और सब भारत अंडर-19 कप्तान उदय विस्फोटक पारी खेलने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके हैं उदय सहारन ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं.

इतना ही नहीं वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने दुबई में अंडर-19 एशिया कप में भारत का नेतृत्व किया था और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचा था वह गुवाहाटी में अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे कप्तान सहारन ने वहां चार पारियों में 297 रन बनाने का कमाल भी किया था उनकी इन्हीं सब परफॉर्मेंस के चलते अब उन्हें भारत का भविष्य भी बताया जा रहा है और उन्होंने साबित कर दिया की मेहनत के चलते हर मुकाम हासिल किया जा सकता है और एक गरीब परिवार से निकलकर उन्होंने असफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here