श्री लंका के खिलाफ दूसरे वनडे को कब कहाँ और कैसे देखें?

0
1702

शुरू हो चुका है लंका और भारत के बीच वनडे का घमासान। जहां रोहित ब्रिगेड ने जीत लिया है पहला मुकाबला वहीं अब दूसरी लगातार जीत के साथ सीरीज कब्जाने की तैयारी में है ब्लू ब्रिगेड। लेकिन क्या जीत कर भी होगा टीम इंडिया में कोई बदलाव ? और आखिर कब कहां और कितने बजे से शुरू होने वाला है भारत श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक मुकाबला ? किस मैदान पर होगी एक कांटे की टक्कर? वहीं लंका को धूल चटाने के लिए क्या है रोहित शर्मा का मास्टर प्लान ?

भारतीय क्रिकेट टीम ने गुवाहाटी में पहला मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीतकर लंकाई शेरों को ढेर कर दिया है और अब पहले वनडे के बाद बारी है दूसरे वनडे में लंका को सबक सिखाने की। यहां से रोहित ब्रिगेड की अगली चुनौती दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी।

आपको बता दें आगामी 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारत का साल के दमदार आगाज के अच्छे संकेत नजर आ रहे हैं। पिछले मुकाबले में ही कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल की है। इसके अलावा युवा शुभ्मन गिल ने भी अपने मौके को दोनों हाथों से भुनाया है। जबकि विराट का वनडे क्रिकेट में बैक टू बैक शतक भी आया है। उधर गेंदबाजी में युवा सनसनी उमरान मलिक अपनी रफ्तार से लगातार सभी को प्रभावित कर रहे हैं। वहीं पर मोहम्मद सिराज का कहर भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा कर चुका है। हालांकि मोहम्मद शमी अभी भी अपने पुराने रिदम में नजर नहीं आए हैं इसके अलावा यूज़वेंद्र चहल और अक्षर पटेल की स्पिन बॉलिंग भी चिंता का विषय बनी हुई है।

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला भारत के पसंदीदा मैदानों में से एक यानी कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। यह वही मैदान है जहाँ छक्कों की बरसात होती है और इसी ग्राउंड पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी श्रीलंका के खिलाफ 264 रन ठोके थे। इसके अलावा विराट कोहली ने अपने करियर का पहला शतक भी कोलकाता में ही जड़ा है। वहीं श्रेयस अय्यर को भी यह मैदान काफी रास आता है। जी हां इस मुकाबले में बल्लेबाजों के कहर का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि वनडे क्रिकेट में इस मैदान का औसतन स्कोर 300 से ज्यादा का रहता है। हालांकि कोलकाता की विकेट पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए भी काफी मदद रहती है, लेकिन यहां दूसरी पारी में खासकर सर्दी के मौसम में ओस का खतरा हमेशा बना रहता है। इसी वजह से इस मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करती है।

अगर बात करें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की, तो श्रीलंका पिछला मुकाबला हारने के चलते कुछ बदलाव कर सकती है। पिछले मुकाबले में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मदूषणका चोट के चलते गेंदबाजी पूरी नहीं कर पाए थे। ऐसे में उनकी जगह लहिरु कुमारा को तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया जा सकता है। वहीं युवा दुनिथ वेलालागे की जगह स्पिनर महेश तीक्ष्णा की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। इसके अलावा कोई और बदलाव होने की कम संभावना है।

अगर भारतीय टीम की बात करें तो रोहित शर्मा जीत को बरकरार रखने के लिए शायद ही एक इस टीम से कोई छेड़छाड़ करना चाहेंगे। इसका साफ मतलब है कि कोलकाता के मैदान पर फिर से रोहित शर्मा के साथ युवा गिल के ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का दारोमदार होगा। वहीं इसके बाद विराट कोहली अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। जबकि पिछले मैच में अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने से चूक गए श्रेयस अय्यर उसकी भरपाई करना चाहेंगे। इसके बाद विकेटकीपर के एल राहुल के लिए भी यह सीरीज एक आखरी मौका की तरह देखा जा रहा है और उन्हें टीम में अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए एक बड़ी पारी खेलने की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल से भी एक ऑलराउंड परफॉर्मेंस की उम्मीद की जाएगी। उधर गेंदबाजी में सिराज और उमरान फिर से एक अहम रोल निभाएंगे, शमी के लिए भी अपनी लय वापस हासिल करने का यह अच्छा मौका होगा। इसके अलावा यूज़वेंद्र चहल की फिरकी का जादू हालिया समय में थोड़ा कम हुआ है और उन्हें भी अपनी गेंदबाजी से काफी कुछ साबित करने की जरूरत है।

आपको बता दें कि इन दो बेहतरीन टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले लाइव कवरेज भारतीय समय के मुताबिक दोपहर के डेढ़ बजे से शुरू हो जाएगी। ऐसे में मुकाबले का लाइव मजा उठाने के लिए क्रिकेट फैंस को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को लगाना होगा जहां पर फैंस के लिए इस बेहतरीन सीरीज की लाइव कमेंट्री अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओं में दिखाई जा रही है। लेकिन अगर आप कहीं काम के सिलसिले से बाहर हैं तो भी आप अपने फोन के जरिए इस मुकाबले का सीधा प्रसारण डिज्नी के हॉटस्टार नेटवर्क पर देख पाएंगे हालांकि उसके लिए आपको हॉटस्टार की मासिक या सालाना सब्सक्रिप्शन लेनी होगी और ऐसा करते ही इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की अनुमति सीधे आपके फोन पर सीधे उपलब्ध हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here