Asian Games Cricket : पाकिस्तान का टूटा गोल्ड का सपना, अब टीम इंडिया कि किससे और कब होगी फाइनल में भिड़ंत

0
249

Asian Games Cricket : विश्व कप का शंखनाद हो चुका है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. जहां पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी हार चखाई. वही हमारी नई नवेली भारतीय टीम एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के लिए चीन गई हुई है. जहां जहां भारतीय टीम ने बड़े ही आसानी से एशियन गेम्स के फाइनल में जगह बना ली है. पहले भारतीय टीम ने नेपाल को करारी हार चखाई और फिर बांग्लादेश के खिलाफ आसानी से जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीतने की राह आसान कर ली है.

वहीं अफगानिस्तान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में चार विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ पाकिस्तान का गोल्ड मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया. अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की कर ली है. अगर वही हम बात करें पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच की तो दोनों के बीच स्लो स्कोरिंग मुकाबला रहा. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. और पाकिस्तान टीम ने 18 ओवर में 115 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. जिसके जवाब में अफगानिस्तान इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी और 17.5 ओवर में छह विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को बड़े ही आसानी से हासिल कर लिया. टीम की तरफ से सबसे अधिक रन नूर अली जादरान ने 39 रन बनाए.

भारत ने शान से मारी फाइनल में एंट्री

वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में भी जबरदस्त कांटे का मैच देखने को मिला. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. और बांग्लादेश टीम को 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 96 रन ही बनाने दिए जिसके जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को बड़े ही आसानी से 9.2 ओवर में हासिल कर लिया. इस मुकाबले में तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा. वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली. और इसी के साथ भारतीय टीम फाइनल में जगह बना ली.

कब और कहां होगी गोल्ड की फाइनल भिड़ंत

आपको बता दें अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई. तो वहीं भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में कदम रखा. अब भारत और अफगानिस्तान के बीच 7 अक्टूबर शनिवार को फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा. यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 11:30 से खेला जाएगा. हर किसी की नजरे इन दोनों टीमों पर टिकी हुई है. जहां अफगानिस्तान ने कड़ी मेहनत करके यहां तक का सफर तय किया है. तो वहीं भारतीय टीम क्या फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल जीतकर भारत के लिए लेकर आ पाएगी या नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here